
लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 160 छात्रों ने सोमवार सुबह विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को हॉस्टल के कमरों में बंद कर लिया, जिससे जिला प्रशासन तक खलबली मच गई। सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छात्रों ने मांगें पूरी न होने पर खुदकुशी करने की धमकी दी। कमरों में बंद छात्रों ने वीडियो भेजे। अफसर दिनभर छात्रों को मनाने में जुटे रहे। 10 घंटे बाद हॉस्टल के दरवाजे की कुंडी काटकर छात्रों को बाहर निकालागया।
सोमवार की सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर हॉस्टल के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों के प्रति गलत रवैया अपनाया जा रहा है। छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, जिससे हॉस्टल व परिसर में भय का माहौल है। छात्रों ने कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए अपने आप को कमरों में कैद कर लिया।
