गंभीर आरोप: नवोदय विद्यालय के 160 छात्रों ने खुद को हॉस्टल में बंद कर लिया, आत्महत्या की दी धमकी, जानें मामला

Spread the love

 

खीमपुर खीरी के मितौली कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 160 छात्रों ने सोमवार सुबह विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को हॉस्टल के कमरों में बंद कर लिया, जिससे जिला प्रशासन तक खलबली मच गई। सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छात्रों ने मांगें पूरी न होने पर खुदकुशी करने की धमकी दी। कमरों में बंद छात्रों ने वीडियो भेजे। अफसर दिनभर छात्रों को मनाने में जुटे रहे। 10 घंटे बाद हॉस्टल के दरवाजे की कुंडी काटकर छात्रों को बाहर निकालागया।

सोमवार की सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर हॉस्टल के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों के प्रति गलत रवैया अपनाया जा रहा है। छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, जिससे हॉस्टल व परिसर में भय का माहौल है। छात्रों ने कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए अपने आप को कमरों में कैद कर लिया।

 

सोशल मीडिया पर एक छात्र ने चेहरे पर गमछा बांधकर वीडियो डाला। उसने कई आरोप लगाए। विद्यालय प्रबंधन व तहसील प्रशासन से कोई बात करने को नहीं तैयार हो रहे थे। वह विद्यालय समिति के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलने के बाद सहायक आयुक्त सुमन कुमार मौके पर पहुंचे। 

प्रधानाचार्य पर लगाए ये आरोप 
सहायक आयुक्त ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया। इस पर हॉस्टल में बंद बच्चों ने खिड़की से तीन पत्र बाहर फेंके। इन पत्रों पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने पत्रों के माध्यम से बताया कि प्रधानाचार्य ने उनको मारा-पीटा। एक शिक्षिका से दुर्व्यवहार किया है। इतना ही नहीं, प्रधानाचार्य ने पिछले साल अपनी शादी की सालगिरह पर छात्राओं से डांस करवाया था।

और पढ़े  शाहजहांपुर: 4 साल के बेटे को जहर देकर कारोबारी ने पत्नी के साथ दी जान, बेड पर इस हाल में मिला मासूम का शव

छात्रों ने तमाम आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। वीडियो भेजकर कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो जान दे देंगे। इससे अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब छात्र नहीं माने तो हॉस्टल की कुंडी काटकर उन्हें निकाला गया।

 


Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर:  प्रधानमंत्री की माँ के ख़िलाफ़ राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज़ महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय घेरा

    Spread the love

    Spread the love   यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने आज कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष…


    Spread the love

    अयोध्या: अयोध्या होगा प्रदूषण मुक्त, ईवी से उठेगा कूड़ा,योगी सरकार की पहल पर नगर निगम को मिले 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल

    Spread the love

    Spread the love    भगवान राम की नगरी अयोध्या को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वच्छ भारत…


    Spread the love