ताजमहल- ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, 3 घंटे चला तलाशी अभियान

Spread the love

 

गरा में केरल से शनिवार की सुबह पर्यटन विभाग के पास आए एक ई-मेल में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हाई अलर्ट कर दिया गया। सीआईएसएफ, ताजगंज, पर्यटन, ताज सुरक्षा और सर्किल के फोर्स ने बम निरोधक दस्ते, स्निफर डॉग्स के साथ तीन घंटे तक ताजमहल का चप्पा-चप्पा छान मारा। इस दौरान प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों को पैन तक नहीं ले जाने दिया गया। तीन घंटे के तलाशी अभियान के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक हॉक्स मेल था, साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।

केरल से शनिवार की सुबह 7 बजे सव्वाकू शंकर की ई-मेल आईडी से यूपी टूरिज्म, दिल्ली पुलिस और अभय श्रीवास्तव की ई-मेल आईडी पर मेल भेजा गया। इसमें ताजमहल को दोपहर 3:30 बजे तक आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मेल की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

 

ताजमहल पर दोपहर एक बजे से सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा, पर्यटन, ताजगंज और सर्किल के फोर्स के साथ सघन चेकिंग शुरू कर दी गई। स्निफर डॉग और बम निरोधक दस्ते के साथ ताजमहल परिसर में चप्पे-चप्पे पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

 

मुख्य गुंबद, चमेली फर्श, मस्जिद परिसर से लेकर बगीचों और दालानों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। दोपहर तीन बजे तक तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, इस पर राहत की सांस ली। एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद, सीआईएसएफ कमांडेंट वैभव कुमार दुबे भी तलाशी अभियान में पूरे समय साथ रहे।

और पढ़े  अयोध्या: हर भक्त को जीवन में गुरु के मार्गदर्शन की जरूरत पड़ती है: महंत हरिभजन दास

 

पर्यटकों को नहीं होने दी कोई परेशानी
ताजमहल में सघन तलाशी के दौरान देसी विदेशी पर्यटकों के बीच किसी तरह का पैनिक नहीं फैले, इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता बरती। कई पर्यटकों ने जब इस तरह की सघन चेकिंग के बारे में पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि ताजमहल की सुरक्षा के दृष्टिगत इस तरह की ड्रिल की जाती हैं।

 

हॉक्स ईमेल था, कराई जा रही है जांच
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल पर धमकी का हॉक्स ई-मेल भेजा गया था। इसे केरल से भेजा गया था। इस तरह के मेल देशभर में कई जगह एक साथ भेजे गए थे। इसकी जांच साइबर सेल से कराई जा रही है।


Spread the love
  • Related Posts

    जस्टिस यशवंत वर्मा- सरकार ने जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए सांसदों के हस्ताक्षर लेने शुरू किए, महाभियोग प्रस्ताव तय

    Spread the love

    Spread the love   केंद्र सरकार ने घर से जली हुई करोड़ों की नकदी मिलने के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा सांसदों…


    Spread the love

    अयोध्या- मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत अपने सौकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे रामनगरी, किया दर्शन पूजन

    Spread the love

    Spread the love     मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत शुक्रवार को 400 राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला के किये दर्शन पूजन।…


    Spread the love

    error: Content is protected !!