
सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के साकेतवासी गद्दीनशीन श्रीमहंत रमेश दास जी महाराज के कृपापात्र, शिष्या तपस्वी संत महंत कल्याण दास महाराज के सान्निध्य में सावन माह के पवित्र अवसर पर रुद्राभिषेक महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ।
विशेष बात यह रही कि आज सावन का दूसरा सोमवार और कामिका एकादशी एक साथ पड़ने से भक्तों को भगवान शिव एवं भगवान विष्णु — दोनों की विशेष कृपा प्राप्त करने का दुर्लभ योग प्राप्त हुआ। रुद्राभिषेक के दौरान मंत्रोच्चार, वैदिक विधि और श्रद्धालुओं की आस्था ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
भक्तगण सुबह से ही रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और भजन-कीर्तन में लीन होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री हरि’ के जयकारों से गूंज उठा।
