सड़क हादसा: कार और बस की टक्कर, 2 महिलाओं समेत 3 की मौत…दो गंभीर घायल

Spread the love

 

कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नारामऊ में जीटी रोड हाईवे कट पर बस और टाटा जेस्ट कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो सरकारी महिला शिक्षिकाओं व बस कार चालक की मौत हो गई। वहीं, कार सवार एक महिला शिक्षिका और एक अन्य बाइक सवार का रामा अस्पताल मंधना में इलाज चल रहा है।

कार से निकले थे स्कूल
मौके पर पहुंच बिठूर पुलिस और एनएचआई की टीम ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया है। मंगलवार सुबह कल्यानपुर निवासी कार चालक विशाल द्विवेदी (25) कल्याणपुर निवासी सरकारी शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा (30), बर्रा निवासी अंजुला मिश्रा, गोवा गार्डेन निवासी ऋचा अग्निहोत्री को स्कूलों में छोड़ने के लिए कार से उन्नाव के लिए निकला था।

आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर
नारामऊ में सीएनजी भराने के लिए विशाल ने जैसे ही दलहन रोड के पास हाईवे पर बने कट से कार मोड़नी चाही, तो बगल में चल रही बाइक में कार टकरा गई। इससे बाइक सवार पनकी निवासी सरकारी शिक्षक अशोक कुमार बुरी तरह घायल हो गए। इसी के बाद जैसे ही कार कट पर मुड़कर उल्टी दिशा से नारामऊ की तरफ बढ़ी ही थी कि सामने से आ रही निजी ट्रैवल्स की बस से टक्कर हो गई।

अंदर ही फंस गई थीं शिक्षिकाएं
कार और बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार करीब एक दर्जन निजी फैक्टरी कर्मी सभी उतर कर चले गए। कार चालक विशाल और कार में बैठी आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और ऋचा कार के अंदर ही फंस गईं। बिठूर पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को कड़ी मशक्कत के बाद कार बाहर निकाला।

दो का चल रहा है इलाज
बिठूर पुलिस ने अकांक्षा मिश्रा,अंजुला मिश्रा और विशाल को हैलेट भेजा, जहां डॉक्टरों ने अकांक्षा और अंजुला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, विशाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऋचा अग्निहोत्री का गंभीर हालत में  रामा अस्पताल मंधना के आईसीयू वार्ड में और अशोक का निजी वार्ड में इलाज चल रहा है।

 

और पढ़े  FASTag: बड़ी बचत- नोएडा के एक शख्स ने 11,हजार Km की यात्रा कर बचाए हजारों रुपये

Spread the love
  • Related Posts

    महर्षि वाल्मीकि जयंती: UP-दिल्ली में आज सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तरों की भी छुट्टी

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अक्तूबर 2025 को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस अवकाश की घोषणा महर्षि वाल्मीकि जयंती के…


    Spread the love

    पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा व उनके बेटे आशीष पर दर्ज हुआ मुकदमा,SC के आदेश पर हुई एफआईआर

    Spread the love

    Spread the love  सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू, उनके पिता पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और निघासन ब्लॉक प्रमुख…


    Spread the love