Rishabh Pant Car Accident:-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हुए सड़क हादसे का शिकार, हालत गंभीर,BCCI का आया पहला बयान, जानें क्या कहा

Spread the love

Rishabh Pant Car Accident:-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हुए सड़क हादसे का शिकार, हालत गंभीर,BCCI का आया पहला बयान, जानें क्या कहा

ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। उनकी कार डिवाइडर से टकराई है। हादसे के बाद कार में आग लग गई। गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत को बाहर निकाले। उनके सिर और पैर में चोट लगी है। हादसे के बाद पंत की हालत स्थिर बनी हुई है।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। उनकी कार रुड़की में डिवाइडर से टकराई है। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई। गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत को बाहर निकाले और राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई। पंत के सिर और पैर में चोट आई है। उनकी पीठ में भी काफी चोट है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

पंत की गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंची, जिसके बाद उसमें आग लग गई l घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। जहां हादसा हुआ है, वहां ब्लाइंड स्पॉट है। वहां पहले भी हादसे होते रहे हैं। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शुरुआत में पंत की हालत गंभीर थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हुआ।

और पढ़े  देहरादून: विकराल रूप ले चुकी ट्रैफिक की समस्या- मानवाधिकार आयोग 

सिर में टांके, पैर में फ्रैक्चर
पंत की हालत सुधरने के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी होगी। सक्षम हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर आया है और माथे पर भी चोट है। माथे पर कुछ टांके लगाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि पंत की गाड़ी तेज स्पीड से डिवाइडर के किनारे लगी लोहे की मजबूत रेलिंग से टकराई और रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंची। तेज रफ्तार में होने की वजह से कार लगभग 200 मीटर तक घिसटने के बाद रुकी।

हादसे के बाद कार में लगी आग
हादसे के बाद कार में आग लग गई। बताया गया है कि मौके पर पहुंचे राहगीरों ने किसी तरह शीशे तोड़कर ऋषभ पंत को बाहर निकाला। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नारसन से रुड़की की ओर करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में पहुंचाया गया।

ऋषभ पंत के चोटिल होने की खबर जैसे ही सामने आई, उनके फैंस के साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी उनकी सलामती की दुआ करनी शुरू कर दी.इस बीच, बीसीसीआई की तरफ से भी पंत के हादसे को लेकर बयान आया है. बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मेरी प्रार्थनाएं और विचार ऋषभ पंत के साथ हैं. उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी चोट से रिकवर होंगे. मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है. ऋषभ की हालत स्थिर है और उनके जरूरी स्कैन हो रहे हैं. हमारी उनकी सेहत पर नजर है और हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराएंगे.’

और पढ़े  हाईकोर्ट नैनीताल- हाईकोर्ट ने किए कई जजों के तबादले, देखिए लिस्ट...

ऋषभ पंत बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं. पिछले साल बीसीसीआई ने उन्हें ए-ग्रेड में रखा था. उनके साथ इस लिस्ट में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शामिल हैं. उस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को एनुअल रिटेनरशिप फीस 5 करोड़ रुपये है. यह राशि खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा मिलती है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने की वजह से बीसीसीआई पंत के इलाज की जिम्मेदारी उठाएगी ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, पंत के शरीर में कोई फ्रैक्चर या बर्न नहीं हुआ है.शुरुआती एक्सरे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. वहीं, उनके घुटने के लिगामेंट में चोट आई है. एमआरआई से पता चलेगा कि यह चोट कितनी गहरी है. पीठ में जो चोट लगी है, वो बर्न इंजरी नहीं हैं.


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- परिवहन निगम के DGM भूपेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज होगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, मुख्यमंत्री ने की संस्तुति

    Spread the love

    Spread the love   परिवहन निगम के डीजीएम (वित्त) भूपेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में विजिलेंस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए…


    Spread the love

    उत्तराखंड: अब राज्य में सहकारी समितियां करेंगी बड़ा कारोबार..पेट्रोल पंप और होम स्टे भी खोलेंगी

    Spread the love

    Spread the love प्रदेश की बहुउद्देशीय सहकारी समितियां अब बड़ा कारोबार करेंगी। जो खाद, बीज और यूरिया बेचने तक सीमित न रहकर पेट्राल, डीजल पंप के साथ ही जन औषधी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *