Recruitment: भारतीय सेना में शामिल होने का आम नागरिकों के लिए अवसर, ग्रेजुएट कर सकेंगे आवेदन

Spread the love

 

देशभक्ति से प्रेरित उन युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो भारतीय सेना का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं। भारतीय सेना ने टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह एक स्वैच्छिक सेवा (Volunteer Service) है, जो आम नागरिकों को सेना से जुड़ने का अवसर देती है।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 19 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 18 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 1 पद महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है।

 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू: 12 मई 2025
  • अंतिम तिथि: 10 जून 2025
  • लिखित परीक्षा की तिथि: 20 जुलाई 2025

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) डिग्री होना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना भी जरूरी है, क्योंकि यह सेवा शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता की मांग करती है।

इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 500  रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवार www.indianarmy.nic.in या www.jointerritorialarmy.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान और लाभ

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये के बीच पे स्केल दिया जाएगा, जो सेवा के दौरान उनके पद और अनुभव के अनुसार तय होगा। इसके अलावा सेवा अवधि के दौरान 15,500 रुपये का मिलिट्री सर्विस पे भी प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों को राशन, आर्मी कैंटीन, मेडिकल सुविधाएं, लीव एनकैशमेंट, सरकारी आवास और यात्रा भत्ता जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी, जो उन्हें एक सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन प्रदान करती हैं।

क्या है टेरिटोरियल आर्मी?

टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) एक स्वैच्छिक संगठन है, जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी। इसे भारतीय सेना की सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस माना जाता है। आप एक आम नागरिक रहते हुए सेना का अनुभव ले सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आपको सक्रिय सेवा में बुलाया जा सकता है।

और पढ़े  Recruitment 2025:- 10वीं पास महिलाओं के लिए निकली 3181 नौकरियां!,इतना मिलेगा वेतन

यह एक नियमित नौकरी नहीं है, बल्कि एक अवसर है देश सेवा का, अपनी मौजूदा नौकरी या व्यवसाय के साथ। टेरिटोरियल आर्मी ने 1962, 1965, 1971 और 1999 के करगिल युद्ध सहित कई अहम अभियानों में भाग लिया है।


Spread the love
  • Related Posts

    Recruitment 2025:- 10वीं पास महिलाओं के लिए निकली 3181 नौकरियां!,इतना मिलेगा वेतन

    Spread the love

    Spread the love   झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3181 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया…


    Spread the love

    Jobs:- आप भी है 10वीं-12वीं पास तो आपके पास एयरपोर्ट में नौकरी का मौका! 1400+ पदों पर होगी भर्ती, जानें कितना होगा वेतन

    Spread the love

    Spread the love     दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। IGI एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने…


    Spread the love