
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3181 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार झारखंड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3181 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 3020 पद रेग्युलर वैकेंसी के हैं और 161 पद बैकलॉग वैकेंसी के रूप में शामिल किए गए हैं। ये सभी पद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए हैं।
योग्यता और जरूरी शर्तें
उम्मीदवार ध्यान दें, शैक्षणिक योग्यता और दूसरी जरूरी योग्यताओं की गिनती उस तारीख से की जाएगी, जो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख होगी। अगर कोई उम्मीदवार उस तारीख तक जरूरी योग्यता पूरी नहीं करता है, तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा
आवेदन शुल्क
चयन प्रक्रिया और सैलरी
ऐसे करें आवेदन
- पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक से रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
- फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
