Recruitment 2025:- 10वीं पास महिलाओं के लिए निकली 3181 नौकरियां!,इतना मिलेगा वेतन

Spread the love

 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3181 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार झारखंड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3181 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 3020 पद रेग्युलर वैकेंसी के हैं और 161 पद बैकलॉग वैकेंसी के रूप में शामिल किए गए हैं। ये सभी पद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए हैं।

 

योग्यता और जरूरी शर्तें

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की 18 महीने की ट्रेनिंग पूरी होनी चाहिए। उम्मीदवार का झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार ध्यान दें, शैक्षणिक योग्यता और दूसरी जरूरी योग्यताओं की गिनती उस तारीख से की जाएगी, जो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख होगी। अगर कोई उम्मीदवार उस तारीख तक जरूरी योग्यता पूरी नहीं करता है, तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी, ओबीसी को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा करने होंगे। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस सिर्फ 50 रुपए रखी गई है।

चयन प्रक्रिया और सैलरी

इस भर्ती में चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जो पद के अनुसार तय किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक से रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
  • कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
और पढ़े  Jobs: इस हफ्ते की ये 5 बड़ी सरकारी नौकरियां, 12000+ पदों पर भर्तियां, यहां देखें लिस्ट..

Spread the love
  • Related Posts

    सुप्रीम कोर्ट Vacancy: SC में निकलीं कोर्ट मास्टर की ढेरों नौकरियां, आज से आवेदन हुए शुरू, बेसिक सैलरी 67,700 तक

    Spread the love

    Spread the love   भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) ने 2025 में कोर्ट मास्टर (Court Master – Shorthand) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।…


    Spread the love

    JOB: 2027 तक भारत में 47 लाख नई टेक नौकरियां होंगी पैदा, सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में

    Spread the love

    Spread the love   भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और इसमें ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) अहम भूमिका निभा रहे हैं। टीमलीज डिजिटल की ताजा रिपोर्ट के…


    Spread the love