अयोध्या: अखिल भारतीय श्री पंच तेरा भाई त्यागी खाक चौक मंदिर से सनातन धर्म जागरण के लिए निकलने वाली पारंपरिक यात्रा का पुनः शुभारंभ

Spread the love

 

श्री राम मंदिर के पूर्ण होने के साथ ही अयोध्या के अखिल भारतीय श्री पंच तेरा भाई त्यागी खाक चौक मंदिर से सनातन धर्म जागरण के लिए निकलने वाली पारंपरिक यात्रा का पुनः शुभारंभ किया गया। सदियों से यह यात्रा धर्म-जागरण और तीर्थ दर्शन के उद्देश्य से संचालित होती रही है। इसी क्रम में खाक चौक के दो दर्जन से अधिक संत चारधाम की पदयात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचे और आज पुनः रविवार को रथ के साथ सनातन धर्म प्रचार के लिए अयोध्या धाम से यात्रा रवाना हुई।पदयात्रा द्वादश ज्योतिर्लिंग, चारधाम और सप्तपुरी सहित देशभर के प्रमुख तीर्थस्थलों का भ्रमण करेगी। लगभग पाँच वर्ष तक संत विभिन्न राज्यों में धर्मप्रचार , भजन-कीर्तन और जनजागरण करते हुए आगे बढ़ेंगे तथा हरिद्वार में यात्रा का समापन होगा।
श्री संकट मोचन हनुमान किला के पीठाधीश्वर महंत परशुराम दास तथा एसपी ट्रैफिक ने संतों का स्वागत कर यात्रा को रवाना किया। यात्रा का संचालन श्रीमहंत नरसिंह दास महाराज के नेतृत्व में किया जा रहा है।महंत परशुराम दास महाराज ने बताया कि खाक चौक त्यागी संतों का खालसा है, जो निरंतर धर्म प्रचार और समाज जागरण में सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय श्री पंच तेरा भाई त्यागी परंपरा के अंतर्गत संत वर्षों से यात्रा करते रहे हैं और रविवार को दोबारा दो दर्जन संत पूरे भारत में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु निकले हैं। खाक चौक आश्रम में इनका भव्य स्वागत किया गया।पश्चिम बंगाल में बाबर के नाम पर मस्जिद निर्माण पर उन्होंने कहा कि वहां राम मंदिर ही बनेगा भले नींव मस्जिद की रखी जा रही है।
यात्रा संचालक नरसिंह दास महाराज ने कहा कि पदयात्रा देश के सभी प्रमुख तीर्थों और राज्यों में जाएगी। रथ यात्रा भी साथ चलेगा, स्थान–स्थान पर भजन-कीर्तन होंगे और लोगों को धार्मिक जागरूकता के लिए प्रेरित किया जाएगा। देश में बाबर के नाम पर मस्जिद बनवाना गलत है।

और पढ़े  आपबीती:- पहले दोस्ती..झांसा फिर लूट ली आबरू, वली मोहम्मद ने वीडियो बनाकर ऐंठे 6 लाख, अब धर्मांतरण का दबाव

 


Spread the love
  • Related Posts

    यूपी BJP अध्यक्ष चुनाव: नामांकन करने के बाद पंकज चौधरी का बयान- बोले- कोई पद छोटा या बड़ा नहीं

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी नामांकन दाखिल हुआ है। जांच चल रही है।…


    Spread the love

    7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने UP BJP अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, CM योगी बने प्रस्तावक

    Spread the love

    Spread the loveभाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावक बने। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम…


    Spread the love