दुष्कर्म:- अभी भी लोगों को देखकर घबरा रही मासूम, लगाए है एक ही रट..अंकल शैतानी करेंगे, मां ने बताई पूरी कहानी

Spread the love

 

 

किड्जी प्री स्कूल की चार साल की छात्रा से स्कूल वैन में दुष्कर्म की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। वारदात के बाद से मासूम अब तक सहमी हुई है। वह घर से बाहर भी नहीं निकल रही। मां ने बताया कि लोगों को देखकर बेटी दुबक जा रही है। वह बस एक ही रट लगाए है कि अंकल शैतानी करेंगे।

मां ने बताया कि वह घर पर तीन छोटी-छोटी बेटियों के साथ अकेले रहती हैं। उन्हें डर है कहीं स्कूल प्रबंधक उनके साथ कुछ गलत न करा दें। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बिटिया की फीस वापस करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर उन्हें न्याय न मिला तो वह स्कूल के बाहर धरना देंगी। महिला की नौ माह की दो जुड़वा बेटियां भी हैं। बेटी के साथ हुई घटना से वह टूट गई हैं। वह आपबीती बयां करते-करते रो पड़ीं। बताया कि जब वह शिकायत करने पहुंची थीं तो प्रबंधक ने उन्हें लालच भी दिया था। कहा था कि अगर वह पुलिस से शिकायत नहीं करती हैं तो वह बच्ची का स्कूल फीस माफ कर देंगे।

 

एक साल में दो बड़े हादसों ने झकझोर दिया

पीड़िता की मां को एक साल में दो बड़े हादसे ने पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। वह बताती हैं कि एक साल पहले पति की बीमारी से मौत हो गई थी। वह अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाई थीं कि दूसरी घटना हो गई। वहीं, बच्ची अभी भी अपने पिता का इंतजार कर रही है। वह अक्सर मां से पूछती है कि पापा अस्पताल से कब आएंगे।

और पढ़े  शवयात्रा: इंसानियत शर्मसार..2 घंटे तक जाम में फंसी रही शवयात्रा, गुहार लगाने पर भी नहीं मिला अर्थी को रास्ता

अन्य बेटियों के लिए करूंगी प्रदर्शन
पीड़िता की मां का कहना है कि गुनाह को छिपाने के लिए दबाव बनाने वाला स्कूल प्रबंधक अभी भी गिरफ्त से दूर है। अगर प्रबंधक को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह प्रदर्शन करेंगी। बेटी के साथ जो हुआ, उसे तो मैं बदल नहीं सकती, लेकिन किसी और के साथ ऐसा नहीं होने दूंगी।

बच्ची से दुष्कर्म मामले में स्कूल के खिलाफ कार्रवाई पर जिम्मेदार कर रहे टालमटोल

चार साल की बच्ची से स्कूल वैन में दुष्कर्म किया गया। स्कूल प्रबंधन मामले को दबाता रहा। पुलिस ने भी कार्रवाई के नाम पर आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन शिक्षा विभाग नींद से नहीं जागा। हैरानी की बात ये है कि स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी एक दूसरे पर टालमटोल कर रहे हैं। किसी ने भी स्कूल जाना भी मुनासिब नहीं समझा।

इस मामले में शनिवार को डीआईओएस राकेश कुमार ने कहा था कि वह सोमवार को जांच टीम स्कूल में भेजेंगे। सोमवार को जब उनसे बात की गई तो पहले उन्होंने जांच की बात तो कही, लेकिन बाद में यह जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की बताकर पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि प्री प्राइमरी स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग के आधीन आते हैं। ऐसे में स्कूल पर कार्रवाई और जांच का अधिकार बीएसए को है। उधर, बीएसए रामप्रवेश से जब इस बारे में पूछा गया तो वह भी सीमा विवाद में घिरे नजर आए। कार्रवाई के बजाय बीएसए ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग केवल कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों की मान्यता और संचालन का काम देखता है। प्री स्कूल हमारे परिक्षेत्र में नहीं आते हैं।

और पढ़े  अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, UP में न्यूयॉर्क से ज्यादा शराब की दुकानें

अफसरों के रवैये से उपजे पांच गंभीर सवाल

स्कूल वैन में दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में कार्रवाई के नाम पर दोनों अधिकारियों की लीपापोती ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब शिक्षा विभाग के अफसरों के पास नहीं हैं।

सवाल 1 : क्या प्री स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों की सुरक्षा की जवाबदेही शिक्षा विभाग की नहीं है?
सवाल 2 : क्या किसी निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं होगी?
सवाल 3 : प्री स्कूल यदि बीएसए और डीआईओएस के दायरे में नहीं आता तो फिर उसका संचालन कैसे हो रहा था?
सवाल 4 : क्या कोई प्री स्कूल या निजी स्कूल जब चाहे छुट्टी कर ताला लगा सकते हैं?
सवाल 5 : प्री-स्कूल और किंडरगार्टन जैसे विद्यालय क्या किसी व्यवस्था के नियंत्रण में नहीं?

अभिभावकों में डर, स्कूल में सन्नाटा

मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधक भूमिगत हैं। स्कूल में सात दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। सोमवार को स्कूल के बाहर सन्नाटा पसरा नजर आया। भीतर कुछ कर्मचारी मौजूद थे। पूछने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। उधर, इस घटना के बाद से अभिभावकों में डर का माहाैल है। अभिभावक खुद भी बच्चों को स्कूल ले जाने से कतरा रहे हैं। स्कूल के बाहर चाट का ठेला लगाने वाले राजेश ने बताया कि घटना के पहले गेट के बाहर चहल-पहल दिखती थी, लेकिन अब सन्नाटा पसरा रहता है।


Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर:  प्रधानमंत्री की माँ के ख़िलाफ़ राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज़ महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय घेरा

    Spread the love

    Spread the love   यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने आज कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष…


    Spread the love

    अयोध्या: अयोध्या होगा प्रदूषण मुक्त, ईवी से उठेगा कूड़ा,योगी सरकार की पहल पर नगर निगम को मिले 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल

    Spread the love

    Spread the love    भगवान राम की नगरी अयोध्या को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वच्छ भारत…


    Spread the love