
पानीपत की एक महिला के साथ कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जीआरपी की एसआईटी ने खुलासा कर दिया। रेलवे तकनीशियन भजनलाल और दूसरे आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
एसआईटी दोनों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की जानकारी ले रही है। प्रथम दृष्टया में सामने आया कि आरोपी एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे। उन्होंने महिला को अकेली पाकर दुष्कर्म किया। सभी आरोपियों ने बाद में मिलकर महिला को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया।
