उधार की जिंदगी: क्रेडिट कार्ड से 6 माह में 20 करोड़ की खरीदारी, यहाँ 1 साल में बने 28 हजार ग्राहक

Spread the love

मुरादाबाद जिले में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। एक साल में 28 हजार से अधिक लोगों ने क्रेडिट कार्ड बनवाया है। वहीं छह महीने में क्रेडिट कार्डधारकों ने 20 करोड़ की खरीदारी भी कर डाली। एक साल में क्रेडिट कार्डधारकों की संख्या में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है।

जिले में 32 बैंक हैं। इन बैंकों की 348 शाखाएं हैं। केनरा, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक आदि में 45 लाख से अधिक खाते हैं। पिछले दो साल से खाता खुलवाने के साथ उपभोक्ताओं में क्रेडिट कार्ड बनवाने का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है।

 

एक साल के भीतर जिले के 28 हजार खाताधारकों ने क्रेडिट कार्ड बनवाए हैं, जो पिछले साल साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक हैं। 2022-2023 में 23 हजार लोगों ने क्रेडिट कार्ड बनवाया था। बैंकों के अनुसार पिछले छह महीने में क्रेडिट कार्ड से जिले के लोगों ने करीब 20 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

 

त्योहारी सीजन में सबसे अधिक खरीदारी

बैंकों के अनुसार क्रेडिट कार्ड के जरिये सबसे ज्यादा लोग त्योहार के सीजन में खरीदारी करते हैं। दिवाली में क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वालों की संख्या दोगुनी होने का अनुमान है।

आय के आधार पर बनता है क्रेडिट कार्ड

एलडीएम पंकज शरण ने बताया कि खाता खुलवाने वालों का क्रेडिट कार्ड उनकी आय के हिसाब से बनाया जाता है। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद समय से भुगतान नहीं करने पर बैंकों द्वारा अलग-अलग दर से ब्याज लगाया जाता है। अधिकतर क्रेडिट कार्ड 25 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक हैं। वहीं ढाई से पांच लाख रुपये के भी क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं।

और पढ़े  गुंबद का लोकार्पण: मुख्यमंत्री ने विधानभवन के प्रवेश द्वार के गुंबद का किया लोकार्पण, बुलाई सर्वदलीय बैठक

छोटी चीजों को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। इस वजह से क्रेडिट कार्ड बनवाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। लोग जरूरत का सामान आसानी से खरीद लेते हैं। – पंकज शरण, लीड बैंक मैनेजर, मुरादाबाद

Spread the love
  • Related Posts

    मानसून सत्र का पहला दिन,विपक्ष के हंगामे के बीच,अब कल सुबह 11 बजे शुरू होगा सदन

    Spread the love

    Spread the loveयूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के विलय और बिजली निजीकरण के मुद्दे पर गहमागहमी का माहौल बन गया।…


    Spread the love

    बर्ड फ्लू: यहाँ बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 15 हजार मुर्गियों की माैत, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट..

    Spread the love

    Spread the love   रामपुर जिले के ग्राम सीहोर के पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो रही है। अब तक करीब 15 हजार से…


    Spread the love