विरोध प्रदर्शन- बिहार में विपक्षी दलों का चक्काजाम,पटना में प्रदर्शन कर रहे राहुल और तेजस्वी

Spread the love

 

विपक्ष ने चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बिहार बंद की घोषणा की है। विपक्ष पार्टियों को इमारत-ए-शरिया और सांसद पप्पू यादव ने भी अपना समर्थन दिया है। चक्काजाम का असर पूरे बिहार में देखा जा रहा है।

 

बिहार के गरीबों के हक छीनने की कोशिश की जा रही
इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया, वैसे ही बिहार के चुनाव को चोरी करने की कोशिश हो रही है। बिहार के गरीबों के हक छीनने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे।

पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका
इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा मोड़ तक पहुंच चुके हैं। वह चुनाव आयोग के दफ्तर जाना चाह रहे हैं। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी एक रथ पर सवार होकर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन, पटना पुलिस टीम ने इन्हें रोक दिया। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग लोकतंत्र का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। एनडीए सरकार हमलोगों को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन हमलोग रुकने वाले नहीं है।

राजद कार्यकर्ताओ ने सड़क पर चल रहे ऑटो पर बरसाए डंडे 
गया में भी बिहार बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। इंडिया गठबंधन के नेतओं के द्वारा गया बंद कराने के लिए जुलूस निकाला गया है। गांधी मैदान के पास महजूद राजद कार्यकर्ताओ ने सड़क पर चल रहे ऑटो के उपर ऑटो बंद करने को लेकर ऑटो पर लगातार डंडे मारते हुए नजर आए है। इस घटना के बाद ओटो चालको में आक्रोश है। वह पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

राजधानी में बंद का पूरा असर दिखा
बिहार बंद का असर राजधानी पटना में पूरी तरह से दिखने लगा है। इंडिया गठबंधन के सातों दलों के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सड़क पर उतर चुके हैं। इनकम टैक्स से लेकर डाकबंगला चौराहा तक विपक्षी दलों के प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिख रही है। सभी लोग चुनाव आयोग की दफ्तर की ओर बढ़ रहे हैं। जाम के कारण आवागमन ठप पड़ गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

राहुल-तेजस्वी चुनाव आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहे
बिहार बंद के समर्थन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वामदल के दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी के मुकेश सहनी और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पटना में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन नेता इनकमटैक्स गोलंबर पर पहुंच चुके हैं। तीनों यहां से चुनाव आयोग के ऑफिस तक जाएंगे। वहीं विपक्षी दलों के कार्यकर्ता एनडीए सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।
मधुबनी में भी बंद का असर, ट्रेनें भी रोकी
बिहार बंद का असर मधुबनी जिले में भी स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। मधुबनी के दरभंगा-सुपौल रेलखंड स्थित परसा हॉल्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे रेलवे यातायात बाधित हो गया। इंडिया गठबंधन की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा किए गए निर्णय के खिलाफ हमलोग एकजुट हुए हैं। चुनाव आयोग बिहार की जनता के साथ अन्याय नहीं कर सकती है।
लखीसराय में सड़क पर ही बैठक विपक्षी दलों के नेता
लखीसराय जिले में शहीद द्वार समेत विभिन्न स्थानों पर बंद समर्थकों ने मुख्य सड़कों को जाम कर दिया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बंद समर्थकों का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में पूर्ण मतदाता पुनरीक्षण कार्य केंद्र सरकार के इशारे पर कराया जा रहा है। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया गरीब, शोषित और वंचित वर्गों के लिए अनुचित है, जिससे उनकी राजनीतिक आवाज़ दबाई जा रही है।प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर अपना विरोध प्रकट किया है, जिससे स्थानीय यातायात प्रभावित हो रहा है। पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद है, लेकिन प्रदर्शनकारियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।

Spread the love
और पढ़े  पटना में सड़कों पर उतरे किसान कर रहे प्रदर्शन, सरकार पर जमीन कब्जा करने का लगा रहे आरोप
  • Related Posts

    Bihar- मासूम के सामने ही मां की हत्या, मायके वाले बोले- जेठ ने शूटर से हायर किया, आंख और सिर में मरवाई गोली

    Spread the love

    Spread the love   सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उत्तम नगर रमनगरा पुलिस पिकेट से महज सौ मीटर की दूरी पर महिला की हत्या कर दी गई। शनिवार…


    Spread the love

    बिहार में प्रखंड विकास पदाधिकारी पर हमला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love   बिहार में बदमाशों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी परहमला किया है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में उन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां…


    Spread the love