थाना कैण्ट जनपद अयोध्या ने लूट के वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार ।

Spread the love

*थाना कैण्ट जनपद अयोध्या ने लूट के वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार ।*

श्रीमान् पुलिस उपमहनिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री मुनिराज जी के निर्देशन व पर्वेक्षण में तथा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह व थानाध्यक्ष श्री रतन कुमार शर्मा थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास सूचना की सूचना के आधार पर बनवीरपुर जाने वाले रास्ते पर ईंट भट्ठे के सामने रोड पर एक लाल रंग की वैगनार कार में 04 लोग बैठकर असलहा लेकर किसी बड़ी घटना की को अंजाम देने की बातचीत कर थे पुलिस टीम बनवीर पुर ईंट भट्ठे के पास पहुंची तो पुलिस वालो को आता देख कर गाड़ी मे बैठे व्यक्तियो ने गाड़ी चालू कर भागना चाहा परन्तु शीतलहर ज्यादा होने के कारण गाड़ी चालू नही हो पायी कि उसमे बैठे चारो लोग अपने को घिरा समझ व पकड़े जाने की डर से गाड़ी से बाहर निकल कर ललकारते हुए कहने लगे कि इन लोगो को जान से मार दो नही तो ये लोग हमे पकड़ लेगे इस बात पर उन 04 व्यक्तियो मे से 02 लोग पुलिस वाले के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे तब पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए घेर घार कर 03 व्यक्तियो को जुर्म धारा से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत मे लिया गया जबकि एक व्यक्ति कोहरे की धुंध का फायदा उठाते हुए फरार हो गया पकड़े गये अभिगक्तगण 1.मृत्युंजय पाठक उर्फ जय पाठक पुत्र सुरेश पाठक निवासी 519 विद्याकुण्ड सीता कुण्ड थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या 2.आकाश यादव उर्फ सिद्धार्थ यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी रोहली थाना रौनाही जनपद अयोध्या 3. विशाल पाण्डेय पुत्र अमरजीत पाण्डेय निवासी जुगवापुर गौरा ब्रह्मनान थाना रौनाही जनपद अयोध्या को बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1.मृत्युंजय पाठक उर्फ जय पाठक पुत्र सुरेश पाठक निवासी 519 विद्याकुण्ड सीता कुण्ड थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या
2. आकाश यादव उर्फ सिद्धार्थ यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी रोहली थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. विशाल पाण्डेय पुत्र अमरजीत पाण्डेय निवासी जुगवापुर गौरा ब्रह्मनान थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*बरामदगी –*
1. 01 अदद घटना में प्रयुक्त लाल वैगनार कार
2. 4550 रूपया नगद
3. 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर
4. 03 जिंदा कारतूस 315 बोर
5. 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
*पंजीकृत अभियोग-*
क्र.सं. मु.अ.स. धारा थाना/जनपद
1 419/2022 धारा 392/506/34/411 भादवि0 कैण्ट जनपद अयोध्या
2 04/2023 धारा 307/34 भादवि कैण्ट जनपद अयोध्या
3 05/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कैण्ट जनपद अयोध्या
4 06/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कैण्ट जनपद अयोध्या

और पढ़े  अयोध्या:- राघव मंदिर में 7 जुलाई को सरजू दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य भंडारे का आयोजन

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
1. थानाध्यक्ष रतन शर्मा
2. अरविन्द कुमार पटेल
3. उ0नि0 संजय कुमार यादव
4. उ0नि शिवानन्द यादव
5. उ0नि0 राम खेलाड़ी
6. हे0का0 ओम प्रकाश सिंह
7. हे0का0 विश्वदीपक तिवारी
8. हे0का0 ज्ञान प्रकाश यादव
9. हे0का0 अभय सिंह
10. का0 सुनील यादव (सर्विलांस सेल)
11. का0 संदीप यादव
12. का0 अश्वनी शुक्ला
13. का0महेन्द्र कमार
14. का0 कृष्णवीर


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या:- राघव मंदिर में 7 जुलाई को सरजू दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य भंडारे का आयोजन

    Spread the love

    Spread the love     रानी बाजार चौराहे के निकट स्थित राघव मंदिर में आगामी 7 जुलाई को पूर्व महंत सरयू दास महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य भंडारे…


    Spread the love

    अयोध्या: अब रामनगरी में खौफ नहीं, केवल श्रद्धा… अयोध्या में हुए फिदायीन हमले की बरसी पर रौ में रही रामनगरी

    Spread the love

    Spread the love  5 जुलाई 2005 को श्रीराम मंदिर पर फिदायीन हमले हुआ था, जिसमें 5 आतंकवादी मारे गए थे. आतंकियों की प्लानिंग श्रीराम जन्म भूमि में लगे भगवान रामलला…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!