पिथौरागढ़ दर्दनाक हादसा: नाले में समा गई 8 जिंदगियां,दर्दनाक हादसे का ये कारण आया सामने..

Spread the love

 

पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई। इस भीषण दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में दो सगी बहनों समेत तीन छात्राएं भी हैं। सभी मृतक और घायल बोकटा गांव के हैं। हादसे से पूरे गांव में कोहराम मचा है।

Pithoragarh Accident Max Fell into Ditch Eight People Died Reason come Photos

वहीं, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आपातकालीन कोर कमेटी की बैठक बुलाई। उन्होंने पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन और अन्य संबंधित अधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है। डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

Pithoragarh Accident Max Fell into Ditch Eight People Died Reason come Photos

 

बता दें कि मुवानी कस्बे से यात्रियों को लेकर मैक्स मंगलवार शाम लगभग पांच बजे बोकटा गांव की ओर निकली। भंडारीगांव पुल के पास लगभग एक किलोमीटर आगे अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 फुट नीचे गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में वाहन के परखचे उड़ गए और शव बाहर छिटक गए।

पास से गुजरते लोगों के जरिसे बोकटा के ग्रामीणों को जानकारी मिली तो वे दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। आठ घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

और पढ़े  मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा, धराली और थराली की तर्ज पर पौड़ी को भी देंगे राहत पैकेज

 

 

सभी को मुवानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन आठ वर्षीय सिमरन और 40 वर्षीय चालक नरेंद्र सिंह ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद सभी छह घायलों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में मृत दीक्षा पत्नी पंकज बोरा पिथौरागढ़ के चंडाक की रहने वाली थीं। वह हरेला पर्व पर मायके गई थीं। अन्य सभी मृतक बोकटा गांव के हैं।

Pithoragarh Accident Max Fell into Ditch Eight People Died Reason come Photos

 

हादसे की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से एडीएम डॉ.योगेंद्र सिंह ने मुवानी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। थल के तहसीलदार राम प्रसाद और थल थानाध्यक्ष शंकर रावत भी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।

 


Spread the love
  • Related Posts

    बारिश का कहर: रुद्रप्रयाग- चमोली-टिहरी में बादल फटने से मची तबाही, देवाल में 1 शव बरामद, दो की मौत, कई है लापता

    Spread the love

    Spread the love   उत्तराखंड में फिर बारिश का कहर बरपा है। बादल फटने से राज्य के तीन जिलों में भारी तबाही की तस्वीर सामने आई है। एक महिला की…


    Spread the love

    स्कूल बस पलटने के मामले में SSP ने लिया संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the love   बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि, स्कूल बसों की फिटनेस जांच के सख्त निर्देश* दिनांक 28.08.2025 को प्रातः जयपुर बीसा के पास BLM स्कूल बस पलटने की घटना…


    Spread the love