
बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर की हत्या के सिलसिले में कोलकाता के पास न्यू टाउन से कम से कम पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की ओर से शनिवार तड़के संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद आरोपियों को महानगर के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, हत्या के एक मामले में दोषी और बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला चंदन मिश्रा पैरोल पर बाहर था। उसकी गुरुवार सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
