दर्दनाक हादसा- कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, महिला समेत 4 की दर्दनाक मौत, तीन घायल

Spread the love

 

यूपी के बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 5 बजे बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर धनौरा मोड़ के निकट अंचल चंचल ढाबा के पास अर्टिगा कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में अर्टिगा कार सवार महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक हादसे में मृतकों में इमामबाड़ा कोतवाली नगर गोंडा निवासी आयान कुरैशी (23) और एक महिला की पहचान हुई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) गरिमा पंत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अन्य मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

 

गोंडा के प्रॉपर्टी डीलर और उनके साले, सलहज समेत चार की मौत

गोंडा के प्रॉपर्टी डीलर रमाशंकर मौर्य, अपनी पत्नी, पुत्र पुत्री और साले सुधीर कुमार सुधीर कुमार की पत्नी शांति देवी के साथ कार द्वारा कानपुर से गोंडा वापस लौट रहे थे। सोमवार भोर रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बाराबंकी बहराइच हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार में सवार रमाशंकर मौर्य, सुधीर, सुधीर की पत्नी शांति और गाड़ी चला रहे चालक अयान की मौत हो गई। राम शंकर की पुत्री पुत्र और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। जिला अस्पताल में मिले परिजनों ने बताया कि कानपुर में एक सगाई कार्यक्रम था जहां पूरा परिवार व रिश्तेदार तीन-चार वाहनों से गए थे। रमाशंकर गोंडा के शहर कोतवाली के खेरवा के निवासी हैं।

और पढ़े  बड़ा हादसा: पानी से भरे गड्ढे में मिली चार मासूम बच्चों की लाश, एक दिन पहले से थे लापता

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: आज गुरु पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, मठ-मंदिरों में गुरु का आशीर्वाद ले रहे श्रद्धालु

    Spread the love

    Spread the love   गुरु पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या में सरयू के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इस पवित्र मौके पर श्रद्धालु सरयू में स्नान कर…


    Spread the love

    भूकंप: UP-दिल्ली और हरियाणा में लगे भूकंप के तेज झटके, 4.4 मापी गई तीव्रता, झज्जर था केंद्र

    Spread the love

    Spread the love   दिल्ली-हरियाणा और यूपी में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग…


    Spread the love

    error: Content is protected !!