
सुशीला तिवारी अस्पताल के गेट के पास शव पड़ा होने की सूचना से मौके पर खलबली मच गई। आननफानन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस दौरान मौके पर हंगामा हुआ भीड़ जमा होने लगी। शोर होने पर गेट के पास जमीन पर पड़ा युवक उठ खड़ा हुआ। लोगों ने पूछताछ शुरू की तो युवक वहां से अन्यत्र रवाना हो गया।
मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब सुशीला तिवारी अस्पताल के गेट के बाहर एटीएम के पास कुछ लोगों ने घास और पत्तों के नीचे बेसुध पड़े एक युवक को देखा। युवक के शरीर में कोई भी हरकत नहीं हो रही थी तो लोगों को लगा कि मौक पर शव पड़ा हुआ है। आननफानन गेट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी एसटीएच प्रंबधन को दी। प्रबंधन की ओर से पुलिस को फोन लगाया गया। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती वहां मौजूद भीड़ ने युवक को कई बार आवाज लगाकर उठाना चाहा लेकिन युवक के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। तकरीबन दस से 15 मिनट तक मौके पर ड्रामा चलता रहा। इस दौरान अधिक शोर होने पर घास और पत्तों के नीचे लेटा युवक उठ खड़ा हुआ।
एसटीएच के गार्ड ने युवक से पूछताछ शुरू तो युवक बिना कुछ कहे वहां से चला गया।
