अयोध्या: रामनवमी के दिन राम मंदिर पर तय था हमला, आतंकी अब्दुल रहमान कर रहा कई खुलासे, अब भी पहेली बना अबू सूफियान

Spread the love

 

 

रियाणा के फरीदाबाद से दो हैंड ग्रेनेड व डेटोनेटर के साथ पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान (19) से खुफिया एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है। एजेंसी को शक है कि आतंकियों का राम नवमी के दिन यानि छह अप्रैल 2025 को राम मंदिर पर हमले का प्लान था। इसी के चलते पकड़ा गया अब्दुल ये हैंड ग्रेनेड लेकर यहां से चार मार्च को ही वापस अयोध्या जाने वाला था।

 

किसी और के हवाले करने थे हैंड ग्रेनेड
जांच एजेंसी के सूत्रों की मानें तो अयोध्या पहुंचने के बाद अब्दुल को ये हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर किसी अन्य व्यक्ति के हवाले करने थे। इसे अब तक उसका नाम या अन्य जानकारी नहीं दी गई थी।

 

 

अयोध्या में मिला हेंडलर
ये भी संभव है कि ये सामान हैंडलर के कहने पर अब्दुल किसी जगह पर रखता और वहां से फिर स्लीपर सेल या अन्य कोई आकर उसे ले जाता। लेकिन अब्दुल के पास ये जानकारी अयोध्या वापस पहुंचाने के दिन ही आने वाली थी। उससे पहले फरीदाबाद में ही दो मार्च को उसे काबू कर लिया गया।

आतंकी अबू सूफियान के बारे में जानना चाहती है एजेंसी
वहीं, बीते दो दिन से खुफिया एजेंसी की टीमें दिनभर में कई-कई घंटों तक अब्दुल रहमान से पूछताछ कर रही हैं। अब्दुल से अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के संदिग्ध आतंकी अबू सूफियान के बारे में पूछताछ कर रही है।

कहां छिपा है अबू सूफियान
टीम अब्दुल से सवाल पूछ रही है कि वो अबू सूफियान के संपर्क में कब आया। साथ ही उससे वीडियो कॉल पर भी बात कितनी बार हुई या सिर्फ वॉइस कॉल पर ही बात होती थी। टीम ये भी पूछ रही है कि अबू सूफियान वीडियो कॉल पर था तो उसके पीछे का बैकग्राउंड किस तरह का था। वो किसी कमरे में बैठकर बात करता है या कहीं बाहर की लोकेशन। इसके पीछे खुफिया एजेंसी का मकसद है कि अबू सूफियान के बारे में ये पता लगाया जा सके कि वो किस देश में छिपकर बैठा है।

और पढ़े  अयोध्या: अब रामनगरी में खौफ नहीं, केवल श्रद्धा... अयोध्या में हुए फिदायीन हमले की बरसी पर रौ में रही रामनगरी

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: अब रामनगरी में खौफ नहीं, केवल श्रद्धा… अयोध्या में हुए फिदायीन हमले की बरसी पर रौ में रही रामनगरी

    Spread the love

    Spread the love  5 जुलाई 2005 को श्रीराम मंदिर पर फिदायीन हमले हुआ था, जिसमें 5 आतंकवादी मारे गए थे. आतंकियों की प्लानिंग श्रीराम जन्म भूमि में लगे भगवान रामलला…


    Spread the love

    दरिंदा पिता: मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बेटी से कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता 

    Spread the love

    Spread the love     बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ (57) ने मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच नाबालिग गर्भवती हो…


    Spread the love

    error: Content is protected !!