बम की धमकी: बम से एंबियंस मॉल को उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया पूरा मॉल..

Spread the love

बम की धमकी: बम से एंबियंस मॉल को उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया पूरा मॉल..

दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में एक ईमेल के जरिए मॉल को उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे के आसपास आई है। जिसकी सूचना के बाद बाम निरोधी दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।

नोएडा डीएलएफ में बम की अफवाह
वहीं दूसरी तरफ नोएडा डीएलएफ में भी बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। लेकिन बाद में पता चला कि ये एक मॉक ड्रिल थी। मॉल में सुरक्षा संबंधी सभी तरह की जांच के लिए पुलिस ने आज सुबह मॉल में मॉक ड्रिल कराई थी। बम से उड़ाने जैसा कोई संदेश नहीं मिला है।

नोएडा पुलिस ने कहा कि आगामी त्योहारों की दृष्टिगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विभिन्न स्थानों पर लगातार मॉल/ भीड़ भाड़ वाले स्थानों की चेकिंग कराई जा रही है। आज ईमेल की सूचना प्राप्त होने के उपरांत सुरक्षा के दृष्टिगत मॉल की सघनता से चेकिंग कराई गई है। किसी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। स्थिति सामान्य है। प्रथम दृष्टया हॉक्स कॉल प्रतीत हो रही है। सभी उच्च अधिकारी एवं अन्य टीम मौके पर मौजूद है। मॉल की समस्त गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही है।

पुलिस ने मॉल कराया खाली
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पूरे मॉल को खाली करा दिया है। सारा स्टाफ और आम लोग मॉल के बाहर हैं। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के मेल पहले भी आ चुके हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि जांच चल रही है।

और पढ़े  फिल्म निर्माता राकेश रोशन हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज,कुछ दिन पहले हुई थी एंजियोप्लास्टी

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम रखने की ई-मेल के जरिेए पुलिस को सूचना मिली। गुरुग्राम पुलिस नेमॉल की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए लोगों को बाहर निकाला। पुलिस की डॉग स्क्वार्ड व बम डिस्पोजल की टीमें मॉल में चेकिंग के लिए पहुंचीं।

पुलिस ने बताया कि टीमों को अभी तक कहीं से भी कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। गुरुग्राम पुलिस आम जन से अपील करती है कि सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी पेनिक/चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। गुरुग्राम पुलिस ईमेल के बारे में जानकारी ली। ये एक हॉक्स ईमेल था।

इस वारदाक के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि बम होने की सूचना को आधार बनाकर यदि कोई भ्रामक व झूठी सूचना देता है या सोशल मीडिया पर या किसी अन्य माध्यम से कोई ऐसी जानकारी/पोस्ट करता है जिससे कानून/शान्ति व्यवस्था प्रभावित होती है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। अगर किसी को कोई जानकारी मिलते है तो तुरंत ACP Crime, Gurugram के मोबाईल नम्बर 9999981812, डॉयल-112 पर कॉल करके या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें।

सीएम योगी और राम मंदिर को धमकी
जनवरी 2024 की शुरुआत में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के राम मंदिर को विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी गोंडा के निवासी हैं और एक पैरामेडिकल संस्थान में काम करते हैं। इसके अलावा भी देशभर में कई बार धमकी देने की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें अधिकतर झूठी पाई गई हैं।

और पढ़े  School Collapse: प्रार्थना करने के दौरान स्कूल की छत गिरी, 07 बच्चों की मौत

Spread the love
  • Related Posts

    OTT Platforms: भारत सरकार ने लगाया इन 25 एप-वेबसाइट्स पर बैन, Ullu से लेकर ALTT के नाम, देखें लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love     भारत सरकार ने ऑनलाइन अश्लील सामग्री के प्रसार पर लगाम कसने के लिए 25 ओटीटी एप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।…


    Spread the love

    2025 नाग पंचमी- कब है नाग पंचमी? जानें क्या है पूजा की सही विधि और शुभ मुहूर्त..

    Spread the love

    Spread the love   नाग पंचमी हिन्दू धर्म का एक विशेष और आस्था से जुड़ा पर्व है, जो श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *