New twist राखी सावंत शादी या निकाह- राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी से किया निकाह अपनाया इस्लाम धर्म,इस रिश्ते की पूरी कहानी

Spread the love

New twist राखी सावंत शादी या निकाह- राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी से किया निकाह अपनाया इस्लाम धर्म,इस रिश्ते की पूरी कहानी

राखी सावंत ऐसी शख्सियत हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बचपन बेहद गरीबी में बीता, फिर छोटी उम्र से काम की शुरुआत। तमाम रिजेक्शन के बावजूद कई फिल्मों में भी नजर आईं और खूब आइटम नंबर किए। राखी एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है आदिल दुर्रानी के साथ उनकी शादी। पिछले दिनों राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिससे उनके फैंस को शॉक लगा। राखी अब अपने पति आदिल पर शादी से इनकार करने का आरोप लगा रही हैं। इस मामले में अमर उजाला ने राखी सावंत से बात की और सच जानने की कोशिश की।

राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani) के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं. एक तरफ राखी ने जहां इस शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सार्वजनिक तौर पर अपनी शादी को स्वीकार किया है, तो वहीं दूसरी तरफ आदिल इस बारे में कुछ भी बताने से कतराते नजर आ रहे हैं. इस बीच राखी की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने ये दावा किया है कि ये शादी बिल्कुल कानूनी है.

निकाह के लिए इस्लाम धर्म अपनाया

राखी की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने कहा कि, “यह शादी बिल्कुल भी नकली नहीं है. सबसे पहले दोनों का निकाह किया गया और निकाग से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. बाद में निकाह को रजिस्टर्ड भी किया गया. एक उचित निकाहनामा है. मुंबई में निकाह करने के बाद एक प्रक्रिया है कि आपको नगर निगम में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराना होता है.” “इसलिए राखी और आदिल ने नगर निगम ऑफिस जाकर और फॉर्म भरकर अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया. उन्होंने शादी का सर्टिफिकेट भी ले लिया. इस प्रकार, एक विवाह प्रमाण पत्र और उचित निकाहनामा है और मुझे नहीं पता कि आदिल शादी से संकोच या इनकार क्यों कर रहा है. शायद उसके कुछ निजी कारण रहे होंगे.”

उन्होंने कहा कि, “राखी जो कुछ भी कह रही हैं और जो भी फोटो शेयर कर रही हैं, वो सभी वास्तविक हैं और इन तस्वीरों में कुछ भी नकली या अवैध नहीं है. यह शादी सौ फीसदी कानूनी है.” 29 मई, 2022 को राखी और आदिल की शादी हुई थी. हालांकि, दोनों ने इसे छुपा कर रखा था. यह दोनों की एक निजी मामला था. अपने निकाह के लिए राखी सावंत ने इस्लाम भी कबूल कर लिया है. उनके वकील ने कहा, “हां, अपने निकाह के लिए राखी ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और शादी के बाद उनका नाम राखी सावंत फातिमा हो गया है


Spread the love
  • Related Posts

    ‘कांटा लगा गर्ल’:- अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

    Spread the love

    Spread the love   इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। महज 42 साल की उम्र में शेफाली ने…


    Spread the love

    बिना कट्स के ‘सितारे जमीन पर’ पर पास होने की खबर झूठी, आमिर ने किए बदलाव, जोड़ा PM मोदी का नाम

    Spread the love

    Spread the love     निर्माता-अभिनेता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को इस शुक्रवार भारत में रिलीज करने के लिए फिल्म में सुझाए गए सेंसर बोर्ड…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *