नैनीताल- सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जिला कलक्ट्रेट का किया वार्षिक निरीक्षण, खामियां मिलने पर भड़के

Spread the love

कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया। आयुक्त ने एडीएम और अन्य कोर्ट मामलों में खामियां मिलने पर एडीएम और एसडीएम के पेशकार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एडीएम को एक महीने का समय देते व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। पटल की खामियों पर नाराजगी जताते हुए आयुक्त ने पटल सहायकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से नियमित मॉनीटरिंग करने को कहा।

शुक्रवार को आयुक्त ने डीएम और एडीएम कोर्ट के कार्यों, पर्वतीय और मैदानी रिकॉर्ड रूम, खनन पटल, सीआरए सेक्शन सहित अन्य पटल का निरीक्षण किया। आयुक्त ने डीएम से कहा कि रिकॉर्ड रूम के एक सेक्शन को डिजिटलाइज कराएं। फिर अन्य रिकॉर्ड रूम संबंधी सेक्शन को भी इसी तर्ज पर डिजिटलाइज करें। एडीएम (प्रशासन) कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आयुक्त को एडीएम कोर्ट मामलों में भी खामियां मिलीं। इस पर आयुक्त ने पेशकारों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।

दीवान सिंह बनाम नसरीन संबंधी वाद में 12 मई को निर्णय होने के बावजूद आदेश जारी न होेने पर भी आयुक्त ने नाराजगी जताई। आयुक्त को डीएम कोर्ट के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित मिलीं। इसके बाद जूनियर क्लर्क (खनन पटल) के निरीक्षण में डीएम आदेश के बावजूद आरसी जारी नहीं करने पर पटल सहायक का स्पष्टीकरण मांगा गया।

रिकॉर्ड रूम में नकल के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का फोन नंबर, तारीख और हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से आवेदन में लेने के निर्देश दिए। वहां डीएम वंदना सिंह, एडीएम फिंचाराम चौहान एवं शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम प्रमोद कुमार के साथ ही अन्य अधिकारी रहे।


Spread the love
और पढ़े  उत्तरकाशी: 10वें दिन भी बंद यमुनोत्री हाईवे, बिजली गुल, दीपक और मोमबत्ती के सहारे हो रही धाम में आरती
  • Related Posts

    मोटाहल्दू:- जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रही अनियमिताओं के खिलाफ खड़कपुर प्रधान प्रदीप ग्रामवासियों के साथ पहुँचे जल संस्थान विभाग।

    Spread the love

    Spread the love आज खड़कपुर ग्रामसभा में पानी की समस्या को देखते हुए प्रधान प्रदीप कुमार जल संस्थान विभाग कार्यालय में पहुँचे। वहाँ उन्होंने अधिकारियों से मुलाक़ात कर पानी की…


    Spread the love

    उत्तराखंड: GST रिफॉर्म पर बोले CM धामी-PM मोदी ने दिवाली से पहले देशवासियों को दिया तोहफा

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएसटी रिफॉर्म पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। 15 अगस्त को उन्होंने लाल किले की प्राचीर से…


    Spread the love