नैनीताल हाईकोर्ट: हाईकोर्ट ने दिए निर्देश,राज्य की सभी अदालतें वीसी नियम-2020 का करें पालन

Spread the love

 

नैनीताल हाईकोर्ट ने वैवाहिक विवाद से संबंधित एक मामले की सुनवाई के बाद अमेरिका में रह रही महिला को देहरादून के पारिवारिक अदालत में लंबित एक मामले में वीसी के जरिये अपनी गवाही की अनुमति दी है।

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य के सभी न्यायालयों को आवश्यकतानुसार हाईकोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नियम 2020 का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार अमेरिका में रह रही देहरादून की माधुरी जोशी ने वीसी नियमों का हवाला देते हुए एक आवेदन दायर किया था लेकिन पारिवारिक कोर्ट ने बचाव में अपने साक्ष्य के लिए मौजूद रहने का निर्देश दिया।

माधुरी जोशी के वकील ने तर्क दिया कि देहरादून के न्यायालय ने वीसी से गवाही दर्ज करने के आवेदन का निपटारा करते समय न्यायिक विवेक का प्रयोग नहीं किया। प्रावधान है कि वीसी सुविधाओं का उपयोग न्यायिक कार्यवाही व न्यायालय संचालित कार्यवाही के सभी चरणों में किया जा सकता है। पारिवारिक न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए पीठ ने कहा कि अपीलकर्ता-पत्नी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश देकर संबंधित न्यायालय ने जोशी के आवेदन को बिना कोई कारण बताए खारिज कर दिया ताकि उसे अपने बचाव में गवाह के रूप में पेश किया जा सके।

कोर्ट ने आश्चर्य जताया कि पारिवारिक न्यायालय ने अपीलकर्त पत्नी की यूएसए से पूरी यात्रा के खर्च के लिए 10 हजार रुपये की एकमुश्त राशि तय की थी जो बेहद कम है। खंडपीठ ने निचली कोर्ट के इस आदेश को रद कर दिया। महिला सेंट फ्रांसिसको में क्रेडिट यूनियन बैंक में प्रशिक्षु टेलर है।

और पढ़े  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2260 निर्विरोध निर्वाचित, 1430 स्थानों पर होना है चुनाव, 4045 उम्मीदवार मैदान में

Spread the love
  • Related Posts

    CM Dhami- देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले CM धामी, एयर एंबुलेंस समेत कई विषयों पर हुई चर्चा

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से एम्स ऋषिकेश से संचालित एयर…


    Spread the love

    नैनीताल हाईकोर्ट: आयोग ने हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद शुरू किया चुनाव चिह्न आवंटन, फिलहाल रद्द नहीं होगा नामांकन

    Spread the love

    Spread the love     हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने दोपहर दो बजे से चुनाव चिह्न आवंटन शुरू कर दिया। इसके साथ ही ये…


    Spread the love