
मुख्यालय के समीपवर्ती गहलना मंगोली क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार सुभाष कुमार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची राजस्व और रेगुलर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सुभाष पिछली बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
गहलना निवासी यूकेडी नेता सुभाष कुमार गहलना मंगोली क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे है। रविवार रात वह क्षेत्र के ही एक गांव में जनसंपर्क कर लौट रहे थे। तभी उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उसके बाद हमलावर भाग गए। फोन कर उन्होंने अपने समर्थकों को बुलाया। घटना के बाद समर्थकों ने रोष व्यक्त कर राजस्व पुलिस को सूचना दी। इधर मामले की जानकारी एसडीएम नवाजिश खालिक तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल कोतवाली व राजस्व पुलिस को मौके की ओर रवाना किया। उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। एसडीएम का कहना है कि प्रत्याशी के बयान दर्ज होने व तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल और गहलना बूथ का भी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।
