MURTIKAR IN AYODHYA:- मूर्तिकला के विशेषज्ञों ने मिट्टी की मूर्ति से मॉडल तैयार कर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी

Spread the love

MURTIKAR IN AYODHYA:- मूर्तिकला के विशेषज्ञों ने मिट्टी की मूर्ति से मॉडल तैयार कर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी

राम मंदिर निर्माण के साथ परिसर में आठ सौ मीटर की परिधि में बनने वाले परकोटे का निर्माण कार्य तेजी किया जा रहा है।परिसर में बनने वाले परकोटे में रामायण के प्रसंगों पर आधारित 125 झांकियां लोगों को त्रेतायुग में होने की अनुभूति कराएंगी।जिसकी कवायद अब शुरू की जा चुकी है।भगवान रामलला के जीवन पर आधारित झांकियों के लिए दो मूर्तिकला के विशेषज्ञों ने मिट्टी की मूर्ति से मॉडल तैयार कर अपनी-अपनी प्रस्तुति भी दी है। जिसमें एक थ्रीडी महाराष्ट्र व दूसरा गुड़गांव का है। हालांकि इस पर श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।आपको बता दें कि जन्मभूमि परिसर में बनाए जा रहे परकोटे में भगवान शंकर, हनुमान, गणेश, अन्नपूर्णा देवी सहित 6 मंदिर बनाए जाएंगे।थ्रीडी मॉडल को लेकर महाराष्ट्र से अयोध्या आए मूर्तिकार प्रमोद कामले ने कहा कि राम मंदिर के परिक्रमा दार बन रहे परकोटे में रामायण प्रसंगों पर आधारित जो मूर्तियां लगनी है, उसका एक मॉडल हमें तैयार करने के लिए दिया गया था, उसे तैयार करके यहां ले आया हूं। आगे ट्रस्ट की ओर से जो भी सूचना दी जाएगी, उसके बाद ही आगे काम काम किया जाएगा। थ्रीडी मॉडल को लेकर महाराष्ट्र से अयोध्या आए मूर्तिकार प्रमोद कामले ने कहा कि राम मंदिर के परिक्रमा दार बन रहे परकोटे में रामायण प्रसंगों पर आधारित जो मूर्तियां लगनी है, उसका एक मॉडल हमें तैयार करने के लिए दिया गया था, उसे तैयार करके यहां ले आया हूं। आगे ट्रस्ट की ओर से जो भी सूचना दी जाएगी, उसके बाद ही आगे काम काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मूर्तियों को किस प्रकार, किस प्रसंग पर तैयार किया जाना है, उनके चित्र हमें प्राप्त होंगे, उसी प्रसंग पर मूर्ति तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि आगे राम मंदिर के परिक्रमा दार बन रहे परकोटे पर जो मूर्ति लगनी है। उसका एक मॉडल हमें करने के लिए दिया था उसे तैयार कर यहां पर ले कर आया हूं। आगे जैसे ही सूचना मिलेगी यह किस प्रकार से मूर्तियों को किस प्रकार प्रसंग से तैयार की जानी है और उनके जो चित्र हमें प्राप्त होंगे उसी प्रसंग पर मूर्ति को तैयार करेंगे।

और पढ़े  प्रयागराज - बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नया ऑफिस का उद्घाटन

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी ने किए हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन, महंत और संतों से की मुलाकात

    Spread the love

    Spread the love  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। हनुमंतलला को श्रद्धा निवेदित करने के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत और अन्य…


    Spread the love

    बड़ा हादसा: पानी से भरे गड्ढे में मिली चार मासूम बच्चों की लाश, एक दिन पहले से थे लापता

    Spread the love

    Spread the love   मेजा इलाके के बेदौली गांव से लापता चार मासूम बच्चों की बुधवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर पानी भरे गड्ढे में लाश उतराती हुई…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!