मोटाहल्दु:- 11 पेटी अवैध शराब के साथ किशनपुर सकुलिया का शराब तस्कर महेश चन्द्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

Spread the love

मोटाहल्दु:- 11 पेटी अवैध शराब के साथ किशनपुर सकुलिया का शराब तस्कर महेश चन्द्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

द्वारा महेश चन्द्र पुत्र पानदेव पाण्डे निवासी- ग्राम किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दु
*निष्पक्ष/पारदर्शी चुनाव हेतु नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*

*11 पेटी अवैध शराब तथा 902 पाउच कच्ची शराब के साथ 05 शराब तस्करों को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार*

आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा* सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुऑ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुऑ श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाकर *अलग-अलग 05 मामलों में कुल- 11 पेटी देशी शराब दबंग/गुलाब मार्का शराब तथा 902 पाउच कच्ची शराब बरामद कर 05 नशे के तस्करों को गिरफ्तार* किया है।

*1- चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ उ0नि0 गौरव जोशी,* का0 अनिल शर्मा, का0 मनीष कुमार, का0 गुरमेज सिंह द्वारा महेश चन्द्र पुत्र पानदेव पाण्डे निवासी- ग्राम किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दु लालकुॅआ को परचून की दुकान के पीछे निर्माणाधीन टंकी के पास से *11 पेटियों में कुल- 432 पव्वे तथा 24 बोतल देशी शराब दबंग/गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार* किया है।
*2- चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह*, का0 वीरेन्द्र रौतेला, का0 दयाल नाथ द्वारा शमशेर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी- धोरा़ड़ाम नजीबाबाद थाना किच्छा के कब्जे से *251 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया है।
*3- चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता* द्वारा कश्मीर सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी- धोराडाम नजीबाबाद किच्छा को गोला नदी के किनारे चौड़ाघाट फील्ड के पास बिन्दुखत्ता के *कब्जे से 331 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया है।
*4- पुलिस टीम* का0 आनन्द पुरी, का0 चन्द्रशेखर एवं कमल बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान अरमान अली पुत्र उस्मान अली निवासी- घोड़ानाला लालकुॅआ नैनीताल को घोड़ानाला ग्राउन्ड के पास *183 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार* किया गया।
*5- पुलिस टीम* का0 चन्द्रशेखर, का0 कमल बिष्ट, का0 आनन्दपुरी द्वारा सुरजीत उर्फ सुजीत मंडल पुत्र प्रदीप मंडल निवासी- बंगाली कालोनी लालकुॅआ के *कब्जे से 137 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया गया।
उक्त सभी के विरूद्व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी किये जाने पर लालकुऑ कोतवाली में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

और पढ़े  देहरादून: CM धामी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली: नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में,खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love   नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को…


    Spread the love

    नैनीताल: लापरवाही से वाहन चलाकर 1 व्यक्ति की मृत्यु करने का आरोपी दोषमुक्त

    Spread the love

    Spread the love    न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा नारंग की अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक व्यक्ति की मृत्यु करने के आरोपी जैंती अल्मोड़ा निवासी विवेकानंद भट्ट को दोषमुक्त करार…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *