मोटाहल्दू- पंचायत चुनाव 2025: फर्जी वोटिंग पर जमकर हुआ हंगामा, पोलिंग पार्टी को निकालने के लिए बुलानी पड़ी फोर्स

Spread the love

यपुर खीमा स्थित मतदान केंद्र पर एक परिवार के पांच लोगों के फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चार घंटे तक हंगामा काटा। वे बूथ नंबर 137 के मतदान को निरस्त करने की मांग उठाने लगे। इस बीच तीन थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर रात नौ बजे मतदान कार्मिकों को वहां से निकाला जा सका।

मोटाहल्दू क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र जयपुर खीमा स्थित मतदान केंद्र के बूथ नंबर 137 में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों ने शाम साढ़े चार बजे एक परिवार के पांच लोगों के फर्जी वोट डालने की बात मतदान अधिकारी के समक्ष उठाई। यह बात बाहर बैठे समर्थकों को पता चली तो वे गेट के बाहर एकजुट हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई।

 

बूथ पर मतदान निरस्त करने दोबारा वोटिंग की मांग को लेकर वे नारेबाजी करने लगे। मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएल जोशी, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल, कोतवाल राजेश यादव और पीठासीन अधिकारी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रत्याशी और समर्थक मांग पर अडिग रहे। रात में तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे और हल्द्वानी, लालकुआं, चोरगलिया थानों की फोर्स के अलावा पीएसी जवान भी पहुंच गए। रात करीब नौ बजे तहसीलदार से वार्ता के बाद ग्रामीण माने।

धरना दे रहीं महिलाओं को महिला जवानों ने हटाया। उसके बाद मतदान कार्मिकों व मतपेटियों को लेकर जाने वाली टीम को किसी तरह निकाला गया। यहां प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मोटाहल्दू के अध्यक्ष संदीप पांडे, राकेश कविदयाल, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे, हेमा कविदयाल और महेश कबडाल शामिल रहे। इधर, एसडीएम राहुल शाह का कहना है कि पीठासीन अधिकारी को घेरने वाले प्रदर्शनकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मतदान केंद्र पर मारपीट का वीडियो वायरल इस मतदान केंद्र का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक प्रत्याशी का पुत्र दूसरे प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को पीटते हुए दिख रहा है। हालांकि किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है।

66 मतदान प्रक्रिया के दौरान तीन लोग अपना वोट डालने पहुंचे थे जिनका कहना था कि उनका वोट पड़ गया है। पीठासीन अधिकारी ने नाम में भिन्नता का हवाला दिया और टेंडर वोट डालने का अनुरोध किया। इस पर वोटरों ने मना करते हुए हंगामा कर दुष्प्रचार शुरू कर दिया। पोलिंग पार्टी को घेरकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई। मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने संबंधिन थाना प्रभारी को तहरीर दी है। – दिनेश रावत, आरओ

और पढ़े  Uttarakhand Weather: भारी बारिश का यलो अलर्ट, बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान, जिलाधिकारियों को भेजा पत्र

66 विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से टेंडर वोट डालने के लिए कहा गया। जिन लोगों पर वोट डालने का आरोप था उन्हें तलाशा किया गया, लेकिन वह नहीं मिले। मतदान को लेकर आपत्ति पर कोई भी लिखित रूप से शिकायत कर सकता है। समझाने पर ग्रामीण मान गए। – कुलदीप पांडे, तहसीलदार लालकुआं


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: CM धामी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की…


    Spread the love

    हरक सिंह रावत: कांग्रेस नेता हरक के फिर आक्रामक तेवर, अब इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा

    Spread the love

    Spread the love   पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पौड़ी एवं श्रीनगर की भाजपा सरकार में घोर उपेक्षा हो रही…


    Spread the love