
मोटाहल्दू – खड़कपुर ग्राम सभा प्रधान प्रत्यासी प्रदीप कुमार ने अपना चुनाव प्रचार नशा मुक्त ग्राम सभा और सबको साथ लेकर चलने के साथ शुरू किया । शायद उत्तराखंड में कोई ऐसी ग्राम सभा होगी चुनाव में मीट मांस और धन का प्रयोग न किया गया हो ।लेकिन इस ग्राम सभा में कई सालो बाद प्रधान पद के उम्मीदवार प्रदीप कुमार ने कहा की हम अपनी आने वाली पीडी को नशे से दूर रखेगे । आज तक यहाँ जो भी प्रधान बना बस इस ग्राम सभा के युवा को शराब के काले कारोबार में लगा दिया । जब युवा ही ऐसा करेगा तो ग्राम सभा में विकाश कैसे होगा । आज यहाँ का युवा कई प्रकार के नशे की ग्रीफ्त में आ चुका है जिससे परिवार टूट रहे हैं।प्रदीप कुमार का एकमात्र लक्ष्य है खड़कपुर ग्राम सभा को नशा मुक्त करेगें । उनकी इस पहल को ग्रामवासी बहुत खुश नजर आ रहे हैं जिससे उनको भारी समर्थन महिलाओं का मिल रहा है।हमें भी भरोषा है वो अपने इस संकल्प को पूरा करेंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोगों का जन समर्थन देखकर अपनी जीत के प्रति आस्वस्थ हैं ।
“न्यू भारत” आपसे निवेदन करता है की आने वालों 28 जुलाई 2025 को प्रधान प्रत्यासी प्रदीप कुमार जिनका चुनाव निशान है “अनाज की बाली” के सामने वाला बटन दबाकर इनको विजयी बनाएं। यही सही टाइम है बदलाव का अगर आपने अब नहीं किया तो आने वाले समय में ऐसा शायद ही कोई कर पाए ।
