ब्रेकिंग चम्पावत : राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर अमोड़ी के पास मैक्स खाई में गिरी,3 लोगों की हुई मौत।।

Spread the love

चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर अमोड़ी के पास एक मैक्स खाई में जा गिरी, वाहन में चालक सहित 7 लोग सवार थे, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम द्वारा वाहन में सवार घायलों को रेस्क्यू किया गया तथा उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में लाया गया, जिनमें से तीन घायलों की मौत हो गई तथा तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि वाहन में सवार एक बच्चे की हालत सामान्य है बच्चे के दादा शंकर राय नें बेहद दुःखद घटना की जानकारी देते हुए बताया मासूम बच्चे की माँ की मृत्यु हो गई है और मासूम ऋषभ का पैर फ्रैक्चर हुआ है वही शंकर राय द्वारा ऋषभ की उम्र एक वर्ष से देड़ वर्ष की बताई जा रही है

मृतकों के नाम-
1- केशवी देवी पत्नी आन सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी खटोली मल्ली।
2- दीपा देवी पत्नी सूरज कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी लड़ा बोरा।
3- हीरा राम पुत्र प्रेम राम उम्र 28 वर्ष निवासी खटोली टल्ली।

घायलों के नाम-
1- कैलाश राम पुत्र किशन राम उम्र 28 वर्ष निवासी पचनाई।
2- सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम उम्र 27 वर्ष निवासी लड़ा बोरा।
3- सूरज कुमार पुत्र दुर्गा राम उम्र 23 वर्ष निवासी व्याला (चालक)
4- ऋषभ पुत्र सूरज कुमार उम्र 4 वर्ष निवासी लड़ा बोरा (हालत सामान्य)


Spread the love
और पढ़े  हरिद्वार- हाईवे पर जेनरेटर से टकराकर पलटी बेकाबू कार, दर्दनाक हादसे में युवा खिलाड़ी सहित 3 लोगों की मौत
  • Related Posts

    कालाढूंगी में बस पलटी, 6 घायल, गुरुग्राम के पर्यटकों की कार से टक्कर के बाद रोड से उतरी गाड़ी

    Spread the love

    Spread the love   कालाढूंगी-रामनगर मार्ग पर चुनाखान के पास रविवार को एक प्राइवेट सवारी बस पलट जाने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस सवार छह यात्री गंभीर रूप…


    Spread the love

    देहरादून- दादा ने लड़ी चीन के साथ लड़ाई, अब पोता बना लेफ्टिनेंट, परदादा भी कर चुके देश सेवा

    Spread the love

    Spread the loveकानपुर के एचएस रीन शनिवार को लेफ्टिनेंट बन गए। सैन्य अफसर बनने वाले वह अपने परिवार तीसरे अफसर और पांचवें फौजी हैं। उनके परदादा और दादा फौज में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *