शादी और धोखा- नई दुल्हन शादी के 3 घंटे बाद धोखा देकर चली गई,सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश

Spread the love

दायूं के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम सौंधामई के एक युवक की शादी चार जुलाई को बनारस की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल पहुंची और उसी रात तीन बजे 65 हजार व दो लाख रुपये के जेवर लेकर भाग गई। एक लाख रुपये बिचौलिया ने शादी करवाई थी। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस बिचौलिया और दुल्हन की तलाश कर रही है।

उसावां थाना क्षेत्र के गांव सौंधामई निवासी रनवीर पुत्र भगवानदास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी नहीं हो रही थी। कई वर्ष से वह लड़की ढूंढ रहे थे। इसी बीच मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव बसैया खेड़ा के एक रिश्तेदार से बात हुई। रिश्तेदार ने बताया कि शादी कराने वाला ललभुजिया निवासी उनका एक मित्र है। वह उनकी शादी करा देगा।

रिश्तेदार ने शादी में 80 हजार रुपये का खर्च बताया। कहा कि बनारस की लड़की से शादी करवा देंगे। इस पर रनवीर ने हां कर दी और लड़की दिखाई की रस्म हुई। तीन जुलाई को जिला अस्पताल परिसर में उन्होंने 80 हजार रुपये बिचौलिया को दे दिया। इसका वीडियो भी उनके पास है। इसके बाद उन्होंने 20 हजार रुपये बनारस से लड़की लाने के लिए दिए। 

घर पर ही हुई थीं शादी की रस्में
चार जुलाई को दो महिलाएं और दो अन्य लोग लड़की लेकर उसके घर आए। उसके घर पर ही शादी की रस्म पूरी की गई। इस दौरान उन्होंने पत्नी को 65 हजार रुपये दिए। साथ ही दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर दिए। रात में दावत होने के बाद सभी लोग सो गए थे।

और पढ़े  अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, UP में न्यूयॉर्क से ज्यादा शराब की दुकानें

इसी बीच करीब तीन बजे उनकी पत्नी घर से 65 हजार रुपये और जेवरात लेकर भाग गई। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसावां इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर ने बताया जांच की जा रही है।


Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ : नहाते समय नदी में डूबे 3 बच्चे, बच्ची सहित दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

    Spread the love

    Spread the love   गोसाईगंज के सलेमपुर के मजरा लोध पुरवा से गुजरी लोनी नदी में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने में लिए नदी में उतरे तीन मासूम अचानक…


    Spread the love

    दादा ने किए पोते के 6 टुकड़े:- चापड़ से पहले सिर, फिर दोनों हाथ और पैर-धड़ को भी काट किया अलग..दादा का कबूलनामा

    Spread the love

    Spread the love   प्रयागराज जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के औद्योगिक क्षेत्र में एक दादा ने अपने पोते पीयूष उर्फ यश की हत्या कर…


    Spread the love