
बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम सौंधामई के एक युवक की शादी चार जुलाई को बनारस की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल पहुंची और उसी रात तीन बजे 65 हजार व दो लाख रुपये के जेवर लेकर भाग गई। एक लाख रुपये बिचौलिया ने शादी करवाई थी। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस बिचौलिया और दुल्हन की तलाश कर रही है।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव सौंधामई निवासी रनवीर पुत्र भगवानदास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी नहीं हो रही थी। कई वर्ष से वह लड़की ढूंढ रहे थे। इसी बीच मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव बसैया खेड़ा के एक रिश्तेदार से बात हुई। रिश्तेदार ने बताया कि शादी कराने वाला ललभुजिया निवासी उनका एक मित्र है। वह उनकी शादी करा देगा।
