मन की बात Live: प्रधानमंत्री मोदी की “मन की बात” का 100 वां एपिसोड शुरू,Mann Ki Baat जिस भी चीज से जुड़ा, वह जनआंदोलन बनता चला गया।।

Spread the love

मन की बात Live: प्रधानमंत्री मोदी की “मन की बात” का 100 वां एपिसोड शुरू,Mann Ki Baat जिस भी चीज से जुड़ा, वह जनआंदोलन बनता चला गया।।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चीजों को कर पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करुं। आपके संदेशों को पढ़ने के बाद में काफी भावुक हुआ, भावनाओं में बह गया। आपने मुझे 100वें एपिसोड पर बधाई दी है, लेकिन मैं कहता हूं कि बधाई के पात्र तो आप सभी ‘मन की बात’ के श्रोता हैं। मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात है। उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी का वो पर्व था। तब हमने मन की बात की यात्रा शुरू की थी। विजयदशमी मतलब बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन। यह हमारे लिए एक अनोखा पर्व बन गया है। इसका इंतजार हम सभी को हर महीने होता है। हम इसमें सकारात्मकता को मनाते हैं और जनभागीदारी को भी मनाते करते हैं। कभी-कभी यकीन नहीं होता है कि मन की बात को इतने साल गुजर गए। हर एपिसोड अपने आप में खास रहा। हर बार भारतीयों की नई सफलता का विस्तार, इसमें कोने-कोने से लोग जुड़े, हर आयु वर्ग के लोग जुड़े।

प्रधानमंत्री मोदी और सुनील जागलान की बातचीत-
प्रधानमंत्री ने कहा, ”मेरे साथ जुड़ रहे हैं हरियाणा के भाई सुनील जागलान जी। उनका मेरे मन पर प्रभाव इसलिए पड़ा क्योंकि हरियाणा में जेंडर रेशा पर काफी चर्चा होती थी। मैंने भी बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ का अभियान हरियाणा से ही शुरू किया था। जब सुनील जी के सेल्फी विद डॉटर कैम्पेन पर नजर पड़ी तो मैंने उसे मन की बात में शामिल किया। सुनील जी आज हमारे साथ जुड़ रहे हैं।”

और पढ़े  कर्नाटक में BJP का किसान आंदोलन तेज, गन्ना-मकई खरीद केंद्र न खोलने पर कांग्रेस सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री ने सुनील जागलान से पूछा, ”अब जब इसकी फिर चर्चा हो रही है तो कैसा लग रहा है? अब आपकी बिटिया कैसी, क्या कर रही है?”

जागलान ने कहा, ”मेरी एक बेटी सातवीं और दूसरी चौथी क्लास में पढ़ रही है। आपकी बड़ी प्रशंसक हैं। उन्होंने आपके लिए थैंक यू प्राइम मिनिस्टर नाम से क्लास में चिट्ठियां भी लिखवाई थीं।”

इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, ”बिटिया को मेरा और मन की बात के श्रोताओं का बहुत सारा आशीर्वाद दीजिए।”

आपकी वजह से बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लगातार बढ़ रही है।

सुनील जगराल से बात की-
पीएम ने इस दौरान कुछ लोगों से बात भी की। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जुड़ रहे हैं हरियाणा के सुनील जगराल जी। जब सुनील जी के सेल्फी विद डॉटर कैंपेन पर मेरी नजर पड़ी तो मुझे काफी अच्छा लगा। देखते ही देखते सेल्फी विद डॉटर वैश्विक ट्रेंड बन गया। इसमें बेटी को प्रमुखता दी गई थी।


Spread the love
  • Related Posts

    Messi: वानखेड़े में सचिन और मेसी की हुई मुलाकात, मास्टर ब्लास्टर ने बताया सुनहरा पल

    Spread the love

    Spread the loveअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। मेसी कोलकाता और हैदराबाद के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार को मुंबई…


    Spread the love

    भीषण हादसा: टैंकर से टकराया बेकाबू ट्रेलर, फिर 6 वाहनों के उड़े परखच्चे,3 लोगों की मौके पर मौत

    Spread the love

    Spread the loveउदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *