लालकुआं- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, महिला को लेकर होटल पहुंची पुलिस, एंट्री रजिस्टर पुलिस ने कब्जे में लिया

Spread the love

लालकुआं- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, महिला को लेकर होटल पहुंची पुलिस, एंट्री रजिस्टर पुलिस ने कब्जे में लिया

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। महिला को होटल में ले जाकर एंट्री रजिस्टर खंगाले गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस जांच में महिला के आरोप सही पाए गए हैं। सोमवार को उसके 164 के बयान भी दर्ज किए गए।

लालकुआं निवासी महिला कर्मी ने भाजपा नेता मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने मुकेश बोरा और उसके चालक के कमल बेलवाल खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को हल्द्वानी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने महिला ने अपने बयान में वही बातें दोहराई हैं जो उसने तहरीर में दर्ज कराई थीं। यह बातें सूत्रों के हवाले से पता चली हैं।

बयान दर्ज होने के बाद पुलिस महिला को लेकर होटल भी गई थी। यहां रजिस्टर में महिला के आने की एंट्री मिली है। मुकेश बोरा के होटल में आने की बात भी सही पाई गई है। ऐसे में मुकेश बोरा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बोरा के खास लोगों से पता चला है कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट जा सकता है। इधर सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि 164 के बयान के बाद महिला के साथ होटल जाकर जांच की गई और एंट्री रजिस्टर पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

और पढ़े  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक, विभागों की सेवा नियमावली सहित कई प्रस्ताव होंगे मंजूर

केस दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी नहीं हो पाई गिरफ्तारी
पीड़िता ने भाजपा नेता के खिलाफ शनिवार को तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने 24 घंटे बाद मामले में बोरा और एक अन्य पर केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी ऐसे गंभीर प्रकरण में पुलिस मुकेश बोरा और उसके चालक कमल बेलवाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

मामला पुराना है, इस कारण पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। महिला के बताई जगह से साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं। साक्ष्य मिलते ही मुकेश बोरा और उसके चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
-पीएन मीणा, एसएसपी नैनीताल


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: CM धामी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की…


    Spread the love

    हरक सिंह रावत: कांग्रेस नेता हरक के फिर आक्रामक तेवर, अब इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा

    Spread the love

    Spread the love   पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पौड़ी एवं श्रीनगर की भाजपा सरकार में घोर उपेक्षा हो रही…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *