लालकुआं- पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड घूमने आए बंगाल के पर्यटक ने की अपना गला रेत कर आत्महत्या

Spread the love

 

उत्तराखंड घूमने आए पश्चिम बंगाल के पर्यटक ने नगर के एक होटल में अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली, पर्यटक द्वारा किये गये आत्मघाती कृत्य से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, पुलिस ने आनन- फानन में गंभीर रूप से घायल पर्यटक को एसटीएच चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वही लालकुआँ नगर में एक महीने के भीतर सुसाइड की यहाँ दूसरी घटना है इसे पहले भी लालकुआँ नगर के जगदीश होटल में एक युवती ने भी सुसाइड किया था। जिसकी जांच का आजतक पता नहीं चल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के स्टेशन तिराहे पर स्थित होटल कुणाल में शुक्रवार की दोपहर 2 बजे पश्चिम बंगाल से आए पर्यटक मयंक पाल पुत्र मोहन कुमार पाल उम्र 44 वर्ष ने एक कमरा लिया देव शाम उसके घर से होटल के रिसेप्शन में फोन आया कि पर्यटक का फोन नहीं उठा रहा है उसके कमरे में जाकर कैमरा खटखटाव इसके बाद होटल प्रबंधन ने कमरे को खोलने के लिए दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई हरकत नहीं हुई जिसके बाद कारपेंटर बुलाकर कमरे का लाख निकलवाया और भीतर जाकर शौचालय में देखा तो पर्यटक लहू वहां हालात में पड़ा हुआ था उसके गले और हाथ में गहरे निशान बने हुए थे घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और 108 को दी गई उसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डॉ वर्मा वह अन्य पुलिस बल में होटल कर्मचारियों के सहयोग से गंभी आर हालत में पर्यटक मयंक को डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, होटल प्रबंधन द्वारा पर्यटक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, कोतवाल डीआर वर्मा का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि मयंक अपने दो मित्रों के साथ उत्तराखंड घूमने आया था, उसके दोनों मित्र अल्मोड़ा के धार्मिक स्थलों में घूमने गए हुए हैं, जबकि मयंक आज रात को बाघ एक्सप्रेस से वापस कोलकाता को लौटने वाला था कि उसने यह हरकत कर दी, उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार मयंक डिप्रेशन में था, तथा उसकी दवाइयां भी चल रही थी, वह मूल रूप से ग्राम बांगर रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल का निवासी है।

और पढ़े  बारिश का कहर: रुद्रप्रयाग- चमोली-टिहरी में बादल फटने से मची तबाही, देवाल में 1 शव बरामद, दो की मौत, कई है लापता

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: CM धामी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की…


    Spread the love

    हरक सिंह रावत: कांग्रेस नेता हरक के फिर आक्रामक तेवर, अब इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा

    Spread the love

    Spread the love   पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पौड़ी एवं श्रीनगर की भाजपा सरकार में घोर उपेक्षा हो रही…


    Spread the love