स्पैम कॉल में आई 97% की कमी, साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सरकार उठा रही कड़े कदम- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Spread the love

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि सरकार साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसमें डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) की स्थापना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्पूफ कॉल्स की संख्या में भी 97 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

 

साइबर क्राइम रोकने के लिए प्रमुख पहलें

सिंधिया ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि संचार मंत्रालय और गृह मंत्रालय मिलकर साइबर अपराधों से निपटने के लिए चार से पांच बड़े कदम उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाने का कार्य कर रहा है और इसमें अब तक 620 संस्थाएं शामिल की जा चुकी हैं, जिनमें 570 बैंक, देश के 36 राज्यों की पुलिस संस्थाएं और अन्वेषण एजेंसियां शामिल हैं।

सॉफ्टवेयर का उपयोग

मंत्री ने यह भी बताया कि एक नया Fraud Risk Indicator (FRI) सॉफ्टवेयर इस्तेमाल में लाया जा रहा है, जिसके तहत बैंकों से धोखाधड़ी करने वालों की जानकारी को विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है। इस डेटा को सभी बैंकों को साझा किया जाता है और ऐसे व्यक्तियों के लेनदेन को ब्लॉक कर दिया जाता है।

BSNL और MTNL को फिर से खड़ा किया जा रहा है

एक पूरक प्रश्न के जवाब में सिंधिया ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियां BSNL और MTNL अब पुनरुद्धार की राह पर हैं। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह BSNL की समीक्षा बैठक हुई है और अब प्रत्येक बिजनेस सर्कल के लिए एक व्यवसाय योजना (Business Plan) तैयार की जाएगी।

और पढ़े  इस्राइली सेना ने गाजा के सबसे बड़े शहर को युद्ध क्षेत्र घोषित किया, मानवीय मदद देने पर भी लगा दी रोक

Spread the love
  • Related Posts

    रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन,दूरदर्शन को दिए कई यादगार शो,बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे

    Spread the love

    Spread the love     फिल्म निर्माता रामानंद सागर के बेटे और निर्माता शिव सागर के पिता प्रेम सागर का आज सुबह 10 बजे निधन हो गया। वह 84 वर्ष…


    Spread the love

    PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के सामने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार यानी 31 अगस्त को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के नेताओं के शिखर सम्मेलन के अवसर पर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना…


    Spread the love