
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि सरकार साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसमें डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) की स्थापना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्पूफ कॉल्स की संख्या में भी 97 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
