सुरक्षा में चूक: राज्यपाल के आगमन पर उनकी सुरक्षा में भारी चूक, चौकीदार पिता की जगह बेटा कर रहा था ड्यूटी

Spread the love

सुरक्षा में चूक: राज्यपाल के आगमन पर उनकी सुरक्षा में भारी चूक, चौकीदार पिता की जगह बेटा कर रहा था ड्यूटी

मोतिहारी में राज्यपाल के आगमन पर पुलिस की भारी चूक सामने आई है। चौकीदार पिता की जगह बेटा ड्यूटी करते हुए पाया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस ने विभाग को नहीं दी बल्कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बादपुलिस को इस बात की जानकारी हुई। पुलिस की इस काम चलाऊ व्यवस्था पर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।

चौकीदार पिता की जगह बेटा कर रहा था ड्यूटी
दरअसल मोतिहारी के गांधी मैदान में राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर का कार्यक्रम था। इसको लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी। वहीं पुलिस प्रशासन की काम चलाऊ व्यवस्था भी देखी गई, जहां चौकीदार पिता के जगह उसका बेटा वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था। यह चूक उस समय पुलिस को पता नहीं चल पाया। कार्यक्रम के दौरान उसके बीटा सहित वहां तैनात अन्य पुलिस बल सेल्फी लेकर जब इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तब यह फोटो बहुत तेजी से व्वाय्र्ल हो गया। अब लोग पुलिस की काम चलाऊ व्यवस्था का मजाक उदा रहे हैं जिससे मोतिहारी पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है।

सेल्फी में दिख रहा चौकीदार का पुत्र

इस वायरल हो रहे फोटो का संबंध घोड़ासाहन थाना से है। थानाध्यक्ष ने थाना के सपहा बीट के चौकीदार रामजतन यादव का ड्यूटी राज्यपाल के आगमन पर उनके सुरक्षा में लगाई लेकिन चौकीदार ने थानाध्यक्ष के आंखों में धूल झोंकते हुए अपने जगह अपने सिविलियन बेटा जयप्रकाश राय को उस कार्यक्रम मे ड्यूटी पर भेज दिया। वायरल फोटो मे दिख रहा है, जो लाल रंग से घिरा हुआ यही व्यक्ति है जो चौकीदार का बेटा है। राज्यपाल के ड्यूटी में लगे गांधी मैदान में चौकीदार के बेटे के वायरल हो रहे फोटो को देखकर लोग इसे मोतिहारी पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं।

और पढ़े  ऑपरेशन सिंदूर- इंटरनेट स्पीड का बना विश्व रिकॉर्ड, 1.02 मिलियन GB / सेकंड, पलक झपकते नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड

Spread the love
  • Related Posts

    ऑपरेशन सिंदूर- इंटरनेट स्पीड का बना विश्व रिकॉर्ड, 1.02 मिलियन GB / सेकंड, पलक झपकते नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड

    Spread the love

    Spread the love जापान के शोधकर्ताओं ने 1.02 पेटाबाइट्स (1.02 मिलियन जीबी) प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह अमेरिका की औसत इंटरनेट…


    Spread the love

    ऑपरेशन सिंदूर:- एनएसए अजीत डोभाल- हमने पाकिस्तान में घुसकर 9 ठिकानों को उड़ाया, एक भी नहीं चूका

    Spread the love

    Spread the loveआईआईटी मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!