कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

Spread the love

 

 

कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली बाइकों की गूंज रही। इसके चलते स्थानीय अपने घरों में ही कैद रहे। जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले। 24 घंटे के अंदर 56 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हुए और 12 दिन में मेले में पहुंचे शिवभक्तों की संख्या 4.12 करोड़ 90 हजार पहुंच गई।
Kanwar Yatra 2025 Haridwar On last day procession of Dak Kanwadis echoed grand view was seen at Har Ki Pauri
कांवड़ मेले के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं। सोमवार शाम छह बजे से मंगलवार शाम छह बजे तक 24 घंटे में 56 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।

 

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 10 जुलाई से लेकर मंगलवार शाम तक कुल 4 करोड़ 12 लाख 90 हजार शिवभक्त गंगाजल भरकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं। यह आंकड़ा अब तक की सबसे बड़ी भीड़ में गिना जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि मेले के अंतिम दिन अधिक संख्या में दोपहिया वाहनों से रवाना होने वाले शिवभक्तों अधिक रहे। हरकी पैड़ी और अन्य प्रमुख घाटों से लेकर हाईवे और शहर की सड़कों तक पुलिस बल की कड़ी निगरानी रही। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर, बिल्केश्वर महादेव मंदिर और तिलभांडेश्वर, दरिद्र भंजन, नीलेश्वर महोदव, पशुपति नाथ, गुप्तेश्वर आदि प्रमुख मंदिरों में जलाभिषेक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सभी मंदिरों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
Kanwar Yatra 2025 Haridwar On last day procession of Dak Kanwadis echoed grand view was seen at Har Ki Pauri
मंगलवार की रात तक हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित तमाम जगहों से आए शिवभक्त दोपहिया और बड़े वाहनों में गंगाजल लेकर रवाना होते रहे। मध्यरात्रि से आसपास के इलाके और पड़ोसी जनपद सहारनपुर, बिजनौर आदि से गंगाजल लेने शिवभक्त पहुंचे। बुधवार की दोपहर तक हरिद्वार जिले के तमाम क्षेत्रों के लोग गंगाजल भरकर शिवालय में पहुंचेंगे। दोपहर तक हाईवे और शहर के अंदर वाहनों का शोर रहेगा।

Spread the love
और पढ़े  नैनीताल- SSP की बड़ी कार्रवाई: 31 इंस्पेक्टर-दरोगाओं का हुआ तबादला, विमल मिश्रा को बनाया काठगोदाम थानाध्यक्ष
  • Related Posts

    देहरादून: CM धामी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की…


    Spread the love

    हरक सिंह रावत: कांग्रेस नेता हरक के फिर आक्रामक तेवर, अब इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा

    Spread the love

    Spread the love   पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पौड़ी एवं श्रीनगर की भाजपा सरकार में घोर उपेक्षा हो रही…


    Spread the love