Jobs:- आप भी है 10वीं-12वीं पास तो आपके पास एयरपोर्ट में नौकरी का मौका! 1400+ पदों पर होगी भर्ती, जानें कितना होगा वेतन

Spread the love

 

 

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। IGI एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर जैसे 1400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार igiaviationdelhi.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1446 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए 1017 पद आरक्षित हैं, जबकि लोडर (केवल पुरुष) के लिए 429 पद तय किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार संबंधित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

कौन कर सकता है आवेदन

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इससे अधिक योग्यता रखने वाले, जैसे ग्रेजुएट्स या डिप्लोमा होल्डर्स भी आवेदन कर सकते हैं।
वहीं लोडर पद के लिए मैट्रिक (10वीं पास) या समकक्ष योग्यता जरूरी है और इस पद पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं। यदि कोई अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए योग्य है, तो वह दोनों के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन परीक्षा शुल्क दोनों के लिए अलग-अलग देना होगा।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं लोडर पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 20 से 40 वर्ष तक मान्य है।

और पढ़े  Jobs: इस हफ्ते की ये 5 बड़ी सरकारी नौकरियां, 12000+ पदों पर भर्तियां, यहां देखें लिस्ट..

फ्रेशर्स को भी मौका 

इन पदों पर फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं। ग्राउंड स्टाफ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अगर आईटीआई सर्टिफिकेट है तो भी वे आवेदन के पात्र हैं। अच्छी बात यह है कि किसी प्रकार का विमानन/एयरलाइन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

पद के अनुसार वेतन

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये से 35,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलने की संभावना है। वहीं लोडर पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिल सकता है। यह सैलरी पोस्टिंग लोकेशन और कार्य अनुभव के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कंपनी के कार्यालय में बुलाया जाएगा। इसके लिए अलग से कॉल लेटर जारी किया जाएगा। खास बात यह है कि लोडर पद के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा, केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

Spread the love
  • Related Posts

    सुप्रीम कोर्ट Vacancy: SC में निकलीं कोर्ट मास्टर की ढेरों नौकरियां, आज से आवेदन हुए शुरू, बेसिक सैलरी 67,700 तक

    Spread the love

    Spread the love   भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) ने 2025 में कोर्ट मास्टर (Court Master – Shorthand) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।…


    Spread the love

    JOB: 2027 तक भारत में 47 लाख नई टेक नौकरियां होंगी पैदा, सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में

    Spread the love

    Spread the love   भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और इसमें ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) अहम भूमिका निभा रहे हैं। टीमलीज डिजिटल की ताजा रिपोर्ट के…


    Spread the love