अद्भुद है अयोध्या के श्रीरामवल्लभाकुंज का झूलनोत्सव:70 साल पुराना है 300 किलो चांदी का झूला..

Spread the love

अद्भुद है अयोध्या के श्रीरामवल्लभाकुंज का झूलनोत्सव:70 साल पुराना है 300 किलो चांदी का झूला..

अद्भुद है अयोध्या के श्रीरामवल्लभाकुंज का झूलनोत्सव:70 साल पुराना है 300 किलो चांदी का झूला, इसमें विराजमान होते हैं भगवान के मनमोहक विग्रह
श्रीरामवल्लभाकुंज का झूलनोत्सव अदभुद है। यहां 70 साल पुराने र्स्वण युक्त चांदी के 3 कुंतल के झूलन पर विराजमान भगवान सीताराम मुख्य विग्रह की झांकी पूरे देश में प्रसिद्ध है। एक बार जो यहां आया वह दर्शन कर इस मंदिर का होकर रह जाता है। त्याग और तपस्या की यह स्थली सावन झूला मेले के दौरान आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
यह है श्रीरामवल्लभाकुंज का भव्य झूलन जिस पर भगवान सीताराम के मुख्य विग्रह 12 दिनो तक विराजमान रहते हैं। इस झांकी का दर्शन संतों का भी मन मोह लेता है।
इस मंदिर के झूलन उत्सव सबसे आकर्षण यह है कि सबसे पहला तो अयोध्या का सबसे सुंदर झूला इसे माना जाता है। दूसरे मंदिर में विराजमान भगवान सीताराम के मुख्य विग्रह ही झूले पर विराजमान होते हैं। पूरे उत्सव के दौरान झूले पर ही भगवान के जागरण से लेकर शयन तक की सारी सेवा मुख्य पुजारी रामाभिषेक दास और उनके चार सहायक करते हैं
मंदिर में भगवान की सेवा बड़ी निराली है। भगवान को रोज दिन के अनुसार अलग-अलग रंग के वस्त्र पहनाए जाते हैं। मौसम के अनुसार उनकी सेवा होती है। इस समय सोने के मुकुट और हार के साथ बेला और गुलाब आदि के फूलों के हार पहनाएं जा रहे हैं। रोज शाम 8 बजे से 10 बजे तक गायन-वादन और नृत्य की त्रिवेणी के बीच यहां भक्ति का परम आनंद अनुभव किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि इस भव्य झूले का निर्माण 1955 में आश्रम के द्वितीय आचार्य पंडित रामपदारथ दास वेदांती के समय हुआ। कोतकोता की महिला भक्त पुतलीबाई ने कनक भवन में झूलन देख श्रीरामवल्लभाकुंज के इस झूले का निर्माण कराया। इसे वाराणसी के कलाकारों ने अयोध्या मं रहकर बनाया। यह झूला सावन शुक्ल तृतीया से आरंभ होकर पूर्णिमा तक चलता है। इस बार 29 अगस्त को भव्य फूल बंगले की झांकी का आयोजन किया गया है। इसमें दिल्ली के भक्त संजीव शंकर वहीं से अनेक प्रकार के देशी- विदेशी फूल और माला लेकर आते हैं। दिल्ली के कलाकार ही भगवान के लिए फूलों का महल तैयार कर पूरे मंदिर को भव्य रूप से सजाते हैं।
सावन मेले में कनक भवन,रंग महल,मणिराम दास छावनी,राम हर्षण कुंज,जानकीघाट बड़ा स्थान,रामवैदेही भवन,जानकी महल ट्रस्ट,रामलला सदन,कोसलेश सदन,सियाराम किला,अशर्फी भवन, राजगोपाल मंदिर,हनुमत निवास,हनुमत सदन,हनुमत विजय कुंज,दिब्यकला कुंज,क्षत्रिय किराट मंदिर,गहोई मंदिर आदि स्थानों में उत्सव की धूम है।
कुछ मंदिरों में सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी से 5 दिवसीय यह उत्सव होगा
कोलराम मंदिर और बधाई भवन सहित कुछ मंदिरों में सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी से 5 दिवसीय यह उत्सव होगा। सदगुरू सदन और हनुमत निवास आदि मंदिरों में सावन पूर्णिमा के कुछ दिनों बाद तक यह उत्सव चलता है। मंदिरों में झूलन का आनंद लेने के लिए देश भर से संत और श्रद्धालुओं सहित दो लाख से ज्यादा भक्त यहां डेरा डाल चुके हैं

और पढ़े  जालसाजों ने इस तरह बसा दिया 400 घुसपैठियों का परिवार, एनआईए के हस्तक्षेप से खुली फर्जीवाड़े की पोल

Spread the love
  • Related Posts

    शराब की दुका- नए साल के पहले इन 4 दिनों में बदली रहेगी शराब की दुकानें बंद होने की टाइमिंग, देर रात तक होगी बिक्री

    Spread the love

    Spread the loveयूपी में नए साल के पहले शराब प्रेमियों को प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने तोहफा दिया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें…


    Spread the love

    घने कोहरे का कहर:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 20 वाहन टकराए, DME-EPE पर पांच हादसे, 5 की मौत, कई घायल

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *