आप को झटका: विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा,छोड़ी सियासत,कहा- दिल भारी हो रहा है

Spread the love

 

रड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। मान ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी

 

2020 में हुई थी पार्टी में शामिल

अनमोल गगन मान पंजाब सरकार में पर्यटन मंत्री रह चुकी हैं। अनमोल गगन मान का पंजाबी गायिका से मंत्री तक का सफर काफी दिलचस्प है। उन्होंने साल 2020 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के प्रत्यशी रणजीत सिंह गिल को करीब 37718 मतों से हराया था। 2022 विधानसभा चुनाव में जीतने वालीं वह सबसे युवा नेताओं में से एक हैं। अनमोल गगन मान ने पार्टी का कैंपेन गीत भी तैयार किया था।

माॅडलिंग और गायकी में कमाया था नाम

अनमोल गगन मान का जन्म 1990 में मानसा में हुआ था। उनकी पढ़ाई-लिखाई चंडीगढ़ से हुई। इसके बाद उन्होंने पहले मॉडलिंग फिर गायकी में अपना करियर बनाया। पिछले साल जून में  एडवोकेट शाहबाज सोही के साथ उनकी शादी हुई थीं।

वहीं एक दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व रियल एस्टेट कारोबारी रणजीत सिंह गिल ने अकाली दल छोड़ने का एलान किया था।

सुखपाल खैरा ने साधा निशाना

अनमोल गगन मान के इस्तीफे पर कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने प्रतिक्रिया दी है। खैरा ने एक्स पर लिखा-अनमोल गगन मान का राजनीति छोड़ने का फैसला अरविंद केजरीवाल के पूर्ण विश्वासघात को दर्शाता है। मान आम आदमी पार्टी की इस्तेमाल करो फेंक दो वाली गंदी राजनीति की पहली शिकार नहीं हैं, बल्कि प्रशांत भूषण से लेकर गुरप्रीत घुग्गी तक लंबी सूची है। भगवंत मान सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं।

और पढ़े  बारिश का कहर: पठानकोट में सभी स्कूल-कालेज बंद, फिरोजपुर में घरों और खेतों में घुसा पानी

वड़िंग बोले-जब आग भड़कती है तो

पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अनमोल गगन मान के इस्तीफे पर कहा कि पंजाब आप में सब कुछ ठीक नहीं है। एक विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया और एक महीने से भी कम समय में एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और राजनीति छोड़ने की बात तक कह दी। हालांकि, यह आप का अंदरूनी और आंतरिक मामला है। लेकिन जब आग भड़कती है, तो उसकी लपटें दूर-दूर तक फैलती हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    बंद रहेंगे स्कूल:- बाढ़ और बारिश की मार से राज्य बेहाल, 3 सितंबर तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश

    Spread the love

    Spread the love बंद रहेंगे स्कूल:- बाढ़ और बारिश की मार से राज्य बेहाल, 3 सितंबर तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश   पंजाब सरकार ने राज्य में चल रही…


    Spread the love

    बारिश का कहर: पठानकोट में सभी स्कूल-कालेज बंद, फिरोजपुर में घरों और खेतों में घुसा पानी

    Spread the love

    Spread the love   पंजाब में बारिश कहर बरपाने लगी है। पठानकोट में शनिवार रात से हो रही बारिश के बाद डीसी डीसी आदित्य उप्पल ने सभी सरकारी और गैर…


    Spread the love