गजब है- यह व्यक्ति महीने में सिर्फ 25 पैसे कमाता है, साल की आय 3 रुपये, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

Spread the love

 

तना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्ज की गई। यानी औसतन मासिक आय केवल 25 पैसे ही है। यह जानकारी संबंधित व्यक्ति के आय प्रमाण पत्र में दर्ज थी। जैसे ही यह प्रमाणपत्र सार्वजनिक हुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

दरअसल, नयागांव निवासी रामस्वरूप पिता श्यामलाल ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोठी तहसील में आवेदन दिया था। आय प्रमाण पत्र बनकर आया तो उसमें रामस्वरूप की सालाना कमाई केवल 3 रुपए दर्शाई गई है। इसके बाद  आय प्रमाण पत्र की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसने भी इसे देखा वो हैरत में पड़ गया कि ऐसा कैसे हो सता है। इस आय प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर भी थे। इसे 22 जुलाई 2025 को जारी किया गया था।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सौरभ द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक लिपिकीय त्रुटि थी, जो पटवारी स्तर पर प्रमाणपत्र अपडेट करते समय हुई। जानकारी मिलने पर उक्त प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया गया है। संबंधित व्यक्ति को नया प्रमाणपत्र जारी किया गया है, जिसमें उसकी आय 30 हजार रुपये दर्शाई गई है।

 

इससे पहले सागर में दो रुपये दर्शाई गई थी आय 
अक्टूबर 2024 में प्रदेश के सागर जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जिसमें जिले की बण्डा तहसील के ग्राम घोघरा में रहने वाले बलराम चढ़ार पिता तेजी चढ़ार की सालाना आय सिर्फ दो रुपये बताई गई थी। हालांकि, बाद में आय प्रमाण पत्र में सुधार कर उनकी आय 40 हजार रुपये कर दी गई थी।

और पढ़े  पांच दिन बाद सकुशल लौटी श्रद्धा तिवारी,सार्थक से शादी करने भागी, करण को पति बना लिया..

Spread the love
  • Related Posts

    पांच दिन बाद सकुशल लौटी श्रद्धा तिवारी,सार्थक से शादी करने भागी, करण को पति बना लिया..

    Spread the love

    Spread the love     23 अगस्त को इंदौर से लापता हुई श्रद्धा तिवारी पांच दिन के बाद शुक्रवार सुबह अपने पति के साथ एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस फिलहाल 22…


    Spread the love

    Crime: बहाने से घर ले जाकर चाचा ने मासूम भतीजी के साथ की हैवानियत,रोती रही …पर नहीं आया तरस, गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में नौ साल की एक मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया। दरिंदगी करने वाला मासूम बच्ची का पड़ोसी…


    Spread the love