इंस्टाग्राम- इंस्टाग्राम ने अचानक हटाए 1.35 लाख अकाउंट,हैरान करने वाली है वजह

Spread the love

 

इंस्टाग्राम ने हाल ही में लगभग 1.35 लाख अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है और इसकी वजह बेहद गंभीर है। मेटा, जो इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी है, ने बताया कि ये अकाउंट्स ऐसे आपत्तिजनक कमेंट्स कर रहे थे या फिर ऐसे अकाउंट्स से यौन सामग्री की मांग कर रहे थे, जो बच्चों की ओर से वयस्कों द्वारा संचालित किए जा रहे थे। सीधे शब्दों में कहें तो ये अकाउंट्स बच्चों को निशाना बना रहे थे।

 

सबसे बड़ा सफाई अभियान
इतना ही नहीं, मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मौजूद ऐसे लगभग 5 लाख और अकाउंट्स को भी हटाया है, जो इन अपराधियों से जुड़े हुए थे। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े “क्लीन-अप ऑपरेशनों” में से एक माना जा रहा है।

 

अब अचानक यह सख्ती क्यों?
हाल के महीनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों और किशोरों की सुरक्षा को लेकर दबाव काफी बढ़ गया है। खासकर अमेरिका में कानून निर्माता लगातार इंस्टाग्राम जैसी एप्स पर सवाल उठा रहे हैं, यह कहते हुए कि ये प्लेटफॉर्म्स न सिर्फ एडिक्टिव (आसक्त करने वाले) हैं, बल्कि साइबरबुलिंग, ग्रोमिंग, और अवास्तविक सौंदर्य मानकों की वजह से बच्चों के लिए मानसिक रूप से हानिकारक भी साबित हो रहे हैं।

मेटा की नई पहल
मेटा ने अब एक नई डिफॉल्ट सुरक्षा सेटिंग को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जो किशोरों और बच्चों की ओर से चलाए जा रहे अकाउंट्स पर लागू होगी।  इसके तहत अनजान लोगों के मैसेज सीमित किए जाएंगे, आपत्तिजनक और अभद्र संदेश अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे, यह एक छोटा कदम है, लेकिन महत्वपूर्ण है, जिससे किशोरों को सोशल मीडिया पर थोड़ी और सुरक्षा मिल सके।

और पढ़े  PM मोदी की डिग्री सार्वजनिक नहीं होगी, हाईकोर्ट ने CIC के आदेश को किया रद्द

क्या अमेरिका का नया कानून मेटा को बदल रहा है?
अमेरिका में एक बिल Kids Online Safety Act (KOSA) लाया गया था, जो इन तरह की सुरक्षा व्यवस्थाओं को कानूनी रूप से अनिवार्य बनाना चाहता है। यह बिल पिछले साल सीनेट से पास हो गया था, लेकिन हाउस से पास नहीं हो पाया। इस साल दोबारा इसे पेश किया जा रहा है, और ऐसा माना जा रहा है कि मेटा की ये नई पहल आने वाले नियमों से पहले तैयारी का हिस्सा हो सकती है।


Spread the love
  • Related Posts

    रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन,दूरदर्शन को दिए कई यादगार शो,बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे

    Spread the love

    Spread the love     फिल्म निर्माता रामानंद सागर के बेटे और निर्माता शिव सागर के पिता प्रेम सागर का आज सुबह 10 बजे निधन हो गया। वह 84 वर्ष…


    Spread the love

    PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के सामने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार यानी 31 अगस्त को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के नेताओं के शिखर सम्मेलन के अवसर पर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना…


    Spread the love