भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत की पूरी पारी 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट कर दी। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 50 रन से भी कम के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला जिससे भारत 120 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।









