
कार्बेट टाइगर रिजर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्र्रमण के दौरान सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। सीएम को जिस जिप्सी से भ्रमण कराया गया था, उसकी फिटनेस पांच साल पहले समाप्त हो गई थी। इस मामले में सीएम धामी का कहना है कि प्रकरण में वन विभाग ने जांच बैठाई है। इसमें कोई पायी जाती है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
वही, मामला सामने आने के बाद वन महकमा अलर्ट हुआ है। अब वन विभाग के जो भी वाहन हैं, उनकी फिटनेस आदि को चेक कराने का फैसला किया गया है। प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा का कहना है कि संबंधित मामले में प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव जांच कर रहे हैं, इसके अलावा विभाग के पास जो भी वाहन हैं, सुरक्षा की दृष्टि से उनकी जांच कराने को कहा गया है। अगर कहीं कमी होगी, तो उसको सुधारा जाएगा।
