देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

Spread the love

 

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया है। इसका चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम पांच बजे थम जाएगा।

बृहस्पतिवार को 49 विकासखंडों में हुए प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। खास बात ये है कि मतदान करने वालों में पुरुष मतदाता 63 प्रतिशत और महिला मतदाता 73 प्रतिशत रहीं। महिलाओं का गांव की सरकार चुनने को लेकर उत्साह देखकर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि दूसरे चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत इससे भी ऊपर जाएगा।

 

दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच 40 विकासखंडों में होगा। निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है। पोलिंग पार्टियां भेजने का काम शनिवार से शुरू हो जाएगा। शनिवार की शाम पांच बजे ही चुनाव प्रचार का शोर भी थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें सदस्य ग्राम पंचायत के 1988, प्रधान के 7833, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4214 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशी शामिल हैं।

10 जिलों के इन विकासखंडों में होगा दूसरे चरण का मतदान

अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में। पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। लिहाजा, 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा।

और पढ़े  देहरादून: 18 महीने बाद आज देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    चमोली: नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में,खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love   नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को…


    Spread the love

    नैनीताल: लापरवाही से वाहन चलाकर 1 व्यक्ति की मृत्यु करने का आरोपी दोषमुक्त

    Spread the love

    Spread the love    न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा नारंग की अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक व्यक्ति की मृत्यु करने के आरोपी जैंती अल्मोड़ा निवासी विवेकानंद भट्ट को दोषमुक्त करार…


    Spread the love