नैनीताल: आधी रात हंगामा, प्रेम-प्रसंग के मामले में दूसरे समुदाय के युवक के पिता को भीड़ ने पीट दिया, भड़के लोग

Spread the love

 

नैनीताल नगर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 11 की छात्रा और दूसरे समुदाय के युवक के बीच प्रेम-प्रसंग से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने से बच गया। मामले का पता चलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात कोतवाली के बाहर जमकर नारेबाजी की। मौलाना की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मामला तूल पकड़ता देख कोतवाली से लेकर मस्जिद तक पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। मामला शांत होने के बाद गुस्साई भीड़ ने युवक के घर पहुंचकर पिता की पीट दिया।

पुलिस के मुताबिक, मल्लीताल क्षेत्र में दूसरे समुदाय का एक युवक किसी मामले में बयान देने कोतवाली पहुंचा। कक्षा 11 की छात्रा भी अपनी दादी के साथ कोतवाली पहुंच गई। जब देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचीं तो परिजन कोतवाली पहुंच गए। मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब उन्होंने अपनी बेटी को किसी अन्य समुदाय के युवक के साथ कोतवाली में बैठे देखा।

 

थाने में परिजनों को पता चला कि युवक को दिन में किसी अन्य लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाया था और छात्रा वहां आरोपी के पक्ष में बैठी थी। यह देख परिजनों ने लड़की को कोतवाली में ही थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद लड़की ने परिजनों के साथ घर जाने से मना कर दिया।

मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को मिली तो उन्होंने रात आठ बजे परिजनों के साथ कोतवाली का घेराव कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य थानों से पुलिस बुला ली और थाने के सामने से मस्जिद तक तैनात कर दी। छात्रा के परिजनों का कहना है कि वह कुछ समय से युवक के संपर्क में थी जो उसे नशा करवाता था। इस पर परिजनों ने आपत्ति जताई थी।

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता दूसरे समुदाय के लोगों पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में डटे रहे। एक पक्ष के मौके से चले जाने पर पुलिस अंदाजा लगा रही थी कि मामला शांत हो जाएगा लेकिन जैसे ही बाहर डटे लोगों को युवक के घर चले जाने की सूचना मिली तो वे उसके घर सूखाताल पहुंच गए। वहां युवक नहीं मिला तो उन्होंने उसके पिता नजर खान की पिटाई कर दी। परिजनों ने किसी तरह नजर को युवकों से बचाकर पड़ोसियों के घर में छिपाया। साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले युवक भाग गए। इसके बाद घायल को अस्पताल लाया गया। डॉ. दिव्यांशु पुनेठा ने बताया कि इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।

और पढ़े  स्कूल बस पलटने के मामले में SSP ने लिया संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज

कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग की। सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मौलाना के खिलाफ तहरीर सौंपी
मौलाना के आपत्तिजनक बयान पर बजरंग दल के लोगों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कोतवाली के बाहर नारेबाजी की और मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में तहरीर सौंपी है। बुधवार देर रात जब कोतवाली में युवक व छात्रा से पुलिस व परिजन वार्ता कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान मुस्लिम समुदाय के एक मौलाना ने कोतवाली में जाकर पूर्व की घटना का हवाला देते हुए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इसे लेकर हिंदूवादी संगठन के लोग भड़क गए। लोगों का कहना है कि वह कोतवाली के बाहर खड़े थे। इस दौरान मस्जिद के मौलाना ने कोतवाली में आपत्तिजनक बात कही। उन्होंने मौलाना पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की सतर्कता से शांत हुआ माहौल
मल्लीताल में 30 अप्रैल को बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने दुकानों में जमकर तोड़फोड़ और बवाल किया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोधस्वरूप नैनीताल बंद किया था। घटना से काफी दिन तक नैनीताल का माहौल गर्म रहा था। बुधवार रात जब दो समुदाय के लोग कोतवाली में पहुंचे तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। एहतियातन आसपास के थानों से फोर्स बुला ली गई। हिंदूवादी संगठनों के लोगों को पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। इससे शहर की फिजा खराब होने से बच गई।

और पढ़े  टिहरी झील: बारिश से लबालब भरी टिहरी झील,बढ़ने लगा जलस्तर, स्पिल-वे से छोड़ा जा रहा पानी

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: CM धामी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की…


    Spread the love

    हरक सिंह रावत: कांग्रेस नेता हरक के फिर आक्रामक तेवर, अब इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा

    Spread the love

    Spread the love   पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पौड़ी एवं श्रीनगर की भाजपा सरकार में घोर उपेक्षा हो रही…


    Spread the love