
पुरकाजी व खतौली में अलग अलग हादसों में चार शिवभक्त कांवड़ियों की मौत हो गई। एक महिला कांवड़िया घायल हो गई। मृतकों के शव मोर्चरी व घायल महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। पुरकाजी में कुछ कांवड़िये बुधवार देर रात कैंटर में हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे थे। उनके कुछ साथी पीछे रह गए थे। कैंटर रोककर चालक व अन्य कांवड़िये अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे। कुछ देर बाद चालक कैंटर लेकर चलने लगा, तभी कैंटर के नीचे सो रहे एक अन्य कांवड़िये महेश (29) निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी रोहिणी दिल्ली की कैंटर से कुचलकर मौत हो गई।
