अयोध्या: 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा का निरीक्षण करते आईजी प्रवीण कुमार और मंडला आयुक्त गौरव दयाल

Spread the love

 

योध्या चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाएं रहे मौजूद रहे ताकि परिक्रमार्थियों को परिक्रमा पथ पर परिक्रमा करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा ना उठानी पड़े।
उक्त बातें 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण व अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी व अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से श्री अयोध्या जी की ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा व उसके उपरांत पंचकोसी परिक्रमा करने श्रद्धालु आते हैं।
14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है उसी के साथ हमको परिक्रमा भी करानी है।
हमें यह भी ध्यान रखना है कि अयोध्या की महिमा और इसका स्वर्णिम काल विश्वविदित है, इसलिए हमें परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार से स्वागत सत्कार में तैयार रहना है उनको चाहे प्राथमिक चिकित्सा हो चाहे पथ पर सुगम परिक्रमा करना हो, चाहे भोजना -जलपान अथवा स्नान, पूजा पाठ करना हो इन सभी बातों के लिए हमको धरातल पर उतरकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा ताकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो।
उन्होंने नाका हनुमानगढ़ी से चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यदाई संस्था व जल निगम को सभी कार्यों के साथ पथ पर गिट्टी बालू डाल कर रोलर चला परिक्रमा पथ को सुगम सरल बनाने के साथ 7 नवंबर तक पूर्ण करने के लिए सख्त हिदायत दी।
प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हो रही इस बार की परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना की वजह से उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधित पूर्ण व्यवस्थाएं बना लेने के लिए भी निर्देश दिया।
अधिकारियों को जगह-जगह जन सुविधाओं को सृजित करने का निर्देश दिया,उन्होंने सभी तैयारियां परिक्रमा

और पढ़े  अयोध्या में पहली बार मनाया जाएगा श्री महंत भवनाथ दास महाराज का साकेतोत्सव

Spread the love
  • Related Posts

    मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी हुई बहाल, विधानसभा सचिवालय से आदेश जारी

    Spread the love

    Spread the love     माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक रहे अब्बास अंसारी की विधानसभा की सदस्यता बहाल कर दी…


    Spread the love

    अयोध्या: महाराज जी के सानिध्य में हो रही है कथा

    Spread the love

    Spread the love श्री महंत डॉ. स्वामी भरत दास, कथा स्थल – उदासीन संगत ऋषि आश्रम, अयोध्या  श्री गुरुपर्व महोत्सव के पावन अवसर पर उदासीन संगत ऋषि आश्रम में संगीतमय…


    Spread the love