होली-जुमा साथ-साथ: दिल्ली:- सुरक्षा चाक-चौबंद,हुड़दंगियों पर रहेगी आसमान से नजर, जानें क्या बोले डीसीपी सेंट्रल हर्षवर्धन

Spread the love

 

 

स बार होली पर जुमे की नमाज साथ हो रहा है। जिसको देखते हुए पूरी राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। होली और जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी सेंट्रल एम. हर्षवर्धन ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

आगे कहा कि हमारी अलग-अलग टीमें चेकिंग और पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसके अलावा ड्रोन से निगरानी की जा रही है। कल का दिन शांतिपूर्ण रहेगा। संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करके वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

होली पर हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
होली के दिन हुड़दंग मचाने वालों पर अधिक सख्ती बरती जाएगी। पुलिस की ओर से 13 और 14 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों को सड़क पर रहने को कहा गया है। पुलिस की ओर से पहले से ही कुछ संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि होली के दिन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

संवेदनशील इलाकों पर रहेगी पुलिस की नजर
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की ओर से 100 से अधिक संवेदनशील स्थानों काे चिन्हित किया गया है। यहां पर अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कई स्थानों पर पुलिस के जवानों को सिविल ड्रेस में भी तैनात किया जाएगा।

दूसरी तरफ होली के दिन हुड़दंग में सड़क दुर्घटना में लोगों की जान न जाए इसके लिए यातायात पुलिस अधिक सतर्कता बरतेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है। इसलिए यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीआई सहित अन्य सभी अधिकारियों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है।

और पढ़े  मल्लिकार्जुन खरगे: खरगे का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- वोट चोरी के बाद सत्ता चोरी में जुटी BJP

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं
14 मार्च को होली के मौके पर राजधानी में सार्वजनिक सुरक्षा और प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने और पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। खास तौर पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है।

Spread the love
  • Related Posts

    Bird Flu: दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक..नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रशासन अलर्ट,226 सैंपल भेजे गए लैब

    Spread the love

    Spread the love   दिल्ली चिड़ियाघर में एवियन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लू का मामला प्रकाश में आने के बाद गौतमबुद्धनगर प्रशासन भी सर्तक हो गया है। पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्साधिकारियों…


    Spread the love

    SC बार एसोसिएशन की कॉलेजियम से मांग, कहा- शीर्ष अदालत में की जाए महिला न्यायाधीशों की पदोन्नति

    Spread the love

    Spread the love   सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने शीर्ष अदालत और देशभर के हाईकोर्ट में महिला न्यायाधीशों के कम प्रतिनिधित्व पर चिंता जाहिर की। इसे लेकर बार एसोसिएशन ने…


    Spread the love