हेमकुंड साहिब: 2 श्रद्धालुओं में सरोवर स्नान के दौरान हुआ विवाद, एक ने धारदार हथियार से कर दिया हमला

Spread the love

 

 

हेमकुंड साहिब में आपसी विवाद में एक श्रद्धालु ने दूसरे के पैर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घांघरिया से हेमकुंड साहिब पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से घायल श्रद्धालु को नीचे लाया गया। पीड़ित श्रद्धालु ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब में बुधवार को सरोवर में एक सिख श्रद्धालु स्नान कर रहा था। तभी एक निहंग श्रद्धालु का उससे विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि बिना पगड़ी के नहाने पर निहंग ने आपत्ति जताई। जिससे उनमें विवाद हुआ। मामले में पीड़ित बलवंत सिंह पुत्र श्रृंगार सिंह निवासी ग्राम फिरोजपुर पंजाब ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है।

 

जिसमें कहा है कि वह अपने परिवार के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आया था। वह सरोवर में स्नान कर रहा था तभी एक निहंग ने मेरे व परिवार के साथ बदसलूकी और मारपीट की। जिससे उसके पैर व हाथ पर चोट आई है।
 

आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से उसके पैर को जख्मी कर दिया। आरोप लगाया कि मारपीट के बाद भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने उसे व परिवार को जान का खतरा बताते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, घांघरिया चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब पहुंचकर घायल को उपचार के लिए एसडीआरएफ की मदद से अस्पताल में लाया गया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

और पढ़े  उत्तराखंड: महेंद्र भट्ट को दूसरी बार भाजपा की कमान, 10वें प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ ये रिकॉर्ड बनाया

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    थलीसैण / पौड़ी:-  वन महोत्सव के अंतर्गत थलीसैंण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

    Spread the love

    Spread the love  1 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित वन महोत्सव सप्ताह के तहत नगर पंचायत थलीसैंण एवं वन विभाग थलीसैंण के संयुक्त सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया…


    Spread the love

    देहरादून: BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, यात्रा व्यवस्थाओं की दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने यात्रा व्यवस्थाओं व प्रबंधन पर चर्चा की। बुधवार को सीएम आवास…


    Spread the love

    error: Content is protected !!