हेमंत सोरेन का केंद्र पर वार- भाजपा ने गरीब राज्यों की कमर तोड़ दी, झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ा’

Spread the love

 

झारखंड में विधानसभा चुनावों के बीच अलग-अलग दलों में वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोला है। सोरेन ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भाजपा ने दो दशकों तक झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ा, अब यह बंद होना होगा। इतना ही नहीं सोरेन ने केंद्र के जीएसटी लागू करने के तरीके पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस जरिए झारखंड जैसे गरीब राज्यों की कमर तोड़ दी है।

सोरेन ने कहा, “भाजपा ने 20 साल तक झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ा है, लेकिन यह बंद करना होगा। हम जिस गाय से दूध लेते हैं, उसे भी खाना खिलाते हैं। उन्होंने झारखंड की संपत्ति को कम किया है। यह विरोधाभास है कि झारखंड, जो कि खनिज संसाधनों में सबसे आगे है, वह सबसे गरीब राज्य है।” झारखंड सीएम बोले, “हम कोयले, लोहे, अभ्रक और डोलोमाइट जैसे खनिजों ने परिपूर्ण हैं, लेकिन हमारे राजस्व इकट्ठा करने में केंद्र की जीएसटी बहुत बड़ा रोड़ा है। इसने हमारी वित्तीय जरूरतों के लिए कुछ नहीं किया।” उन्होंने कहा कि अगर हमें केंद्र से कोयले का 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया नहीं मिलता तो हम जानते हैं कि इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

भाजपा हर जगह सिर्फ डबल इंजन सरकार चाहती है’
सोरेन ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर विधायकों, सांसदों को खरीदने और सरकारें गिराने में माहिर होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा भारत के संघीय ढांचे को खत्म करने पर तुली है और हर जगह सिर्फ डबल इंजन सरकार में विश्वास करती है।

हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण, सांप्रदायिक नफरत, विभाजनकारी राजनीति के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भाजपा की बांटने वाली राजनीति से राज्य की प्रगति को पटरी से नहीं उतरने देंगे

आदिवासी मुख्यमंत्री को कार्यकाल नहीं पूरा करने देना चाहती थी भाजपा
झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले इसलिए कराया जा रहा है, क्योंकि भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि एक आदिवासी पांच साल का कार्यकाल पूरा करे।


Spread the love
  • Related Posts

    झारखंड: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर,15 लाख का इनामी माओवादी घायल

    Spread the love

    Spread the love     झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नक्सली कमांडर को मार गिराया है। शीर्ष माओवादी कमांडर तुलसी भुइयां के रूप में हुई है। एक…


    Spread the love

    Killed- मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी माओवादी,एक साथी को किया गया गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love   झारखंड के लातेहार जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का एक सदस्य मारा गया। उसके सिर पर पांच लाख…


    Spread the love

    error: Content is protected !!