माता वैष्णो देवी- कटड़ा में हेलीकॉप्टर सेवा हुई ठप, 24 से 48 घंटे खराब रहेगा मौसम,श्रद्धालुओं को हो रही  परेशानी

Spread the love

 

म्मू के धर्मनगरी कटड़ा और त्रिकुटा पर्वत पर छाए घने बादलों और कोहरे के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार को दिनभर प्रभावित रही। खराब विजिबिलिटी के चलते कटड़ा से सांझी छत तक की सभी हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे सैकड़ों श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

हेलीकॉप्टर सेवा रद्द होने से श्रद्धालुओं को परेशानी
सुबह से ही कटड़ा और भवन क्षेत्र में बादल छाए हुए थे, जिससे त्रिकुटा पर्वत की ऊंचाइयों पर घना कोहरा छा गया। इस खराब मौसम का सबसे अधिक असर उन श्रद्धालुओं पर पड़ा जिन्होंने हेलीकॉप्टर सेवा बुक की थी। विशेष रूप से बुजुर्ग, छोटे बच्चों वाले परिवार और बीमार श्रद्धालु इससे खासे प्रभावित हुए। दिल्ली से आए श्रद्धालु रमेश कुमार ने बताया, हमने अपने बुजुर्ग माता-पिता के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था, लेकिन सुबह से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही थी। अब हमें पैदल ही यात्रा करनी पड़ रही है।

 

ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले श्रद्धालु असमंजस में पड़े
ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले कई श्रद्धालु दिनभर असमंजस में रहे। हेलीकॉप्टर सेवा रद्द होने से कुछ को अपनी यात्रा योजना रद्द करनी पड़ी, तो कुछ ने मजबूरी में पैदल चढ़ाई का रास्ता चुना।

मौसम विभाग ने जताई अगले 48 घंटों तक खराब मौसम की आशंक
मौसम विभाग की चेतावनी और प्रशासन की सलाहमौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।

मौसम सामान्य होते ही फिर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि मौसम में सुधार होते ही हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें या तो पूरा रिफंड दिया जाएगा या फिर उन्हें अगले उपलब्ध स्लॉट में समायोजित किया जाएगा। कटड़ा और भवन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, और हेल्प डेस्क भी सक्रिय कर दिए गए हैं। ये हेल्प डेस्क यात्रियों को मौसम और यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी लगातार उपलब्ध करा रहे हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    अमरनाथ यात्रा: बस 2 दिन शेष बाबा बर्फानी के दर्शन को,अमरनाथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में, एलजी और मुख्यमंत्री ने संभाली कमान

    Spread the love

    Spread the love   बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए महज दो दिन और शेष हैं। श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक पहुंचाने और बाबा अमरनाथ के सुगम दर्शन कराने के…


    Spread the love

    अमरनाथ यात्रा 2025: अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, एनएच-44 पर सीआरपीएफ की बढ़ी निगरानी, के-9 डॉग स्क्वाड भी तैनात

    Spread the love

    Spread the love   जम्मू-कश्मीर में तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनएच-44…


    Spread the love

    error: Content is protected !!